Local Woman and Children Assaulted by Neighbors Police Action Ordered रिबोर को लेकर दबंगों ने महिला-बच्चों को पीटा, एसपी से शिकायत, Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsLocal Woman and Children Assaulted by Neighbors Police Action Ordered

रिबोर को लेकर दबंगों ने महिला-बच्चों को पीटा, एसपी से शिकायत

Kausambi News - स्थानीय थाना क्षेत्र के रक्सवारा गांव में एक महिला, हसीना, और उसके बच्चों पर पड़ोसियों ने हमला किया। शिकायत के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। महिला ने एसपी से शिकायत की, जिसके बाद पुलिस को...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीTue, 22 April 2025 10:59 PM
share Share
Follow Us on
 रिबोर को लेकर दबंगों ने महिला-बच्चों को पीटा, एसपी से शिकायत

स्थानीय थाना क्षेत्र के रक्सवारा गांव निवासी एक महिला व उसके बच्चों को पड़ोसियों ने जमकर पीट दिया। घटना के बाद थाने पहुंची पीड़िता ने शिकायत किया पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। मंगलवार को मंझनपुर पहुंची पीड़िता ने एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव से शिकायत कर कार्रवाई की मांग किया। एसपी ने मामले में कार्रवाई का निर्देश करारी पुलिस को दिया है। रक्सवारा निवासी हसीना पत्नी पीरू ने आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान द्वारा उसके दरवाजे पर लगे हैंडपम्प का रिबोर कराया जा रहा है। पड़ोस के रहने वाले बबलू, छोटका सितारा पुत्रगढ़ राजा इसका विरोध कर रहे थे। मना करने पर आरोपियों ने उसे व उसकी बेटी को जमकर मारा पीटा। इतना ही नहीं चाकूल से हमला करने पर बेटी ने पकड़ा तो उसकी उंगली कट गई। मारपीट में पुत्री नाजमीन, बेटा वारिस व हसीना को चोटें आई। मामले की तहरीर पीड़िता ने करारी थाने में दिया पर कोई सुनवाई नहीं हुई। एसपी ने शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए करारी पुलिस को कार्रवाई का निर्देश दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।