Mumbai STF Arrests Notorious Robber Wanted for Truck Heist 50 हजार के इनामी को एसटीएफ ने मुंबई से पकड़ा, जेल भेजा, Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsMumbai STF Arrests Notorious Robber Wanted for Truck Heist

50 हजार के इनामी को एसटीएफ ने मुंबई से पकड़ा, जेल भेजा

Kausambi News - मंझनपुर के महेवाघाट थाना क्षेत्र में दो साल पहले ट्रक लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार आरोपी मोहम्मद तनवीर को एसटीएफ ने मुंबई से गिरफ्तार किया। आरोपी पर 50 हजार का इनाम था। पूछताछ के बाद उसे जेल भेज...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीWed, 23 April 2025 11:00 PM
share Share
Follow Us on
50 हजार के इनामी को एसटीएफ ने मुंबई से पकड़ा, जेल भेजा

मंझनपुर, संवाददाता महेवाघाट थाना क्षेत्र दो साल पहले लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार आरोपी को एसटीएफ ने मुंबई से दबोच लिया है। आरोपी पर 50 हजार का इनाम घोषित था। पूछताछ के बाद आरोपी को महेवाघाट थाना पुलिस ने बुधवार को जेल भेज दिया।

महेवाघाट थाना में आंधप्रदेश के अनंतापुर निवासी डीएस प्रकाश ने दो जून वर्ष 2023 को ट्रक लूट की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बताया था कि बदमाश मोहम्मद तनवीर पुत्र शब्बीर निवासी मऊककरहा, अंतू, प्रतापगढ़ ने चालक को मारपीट कर सूनसान जगह पर फेंक दिया और ट्रक लूटकर भाग निकला है। पुलिस ने बदमाश मोहम्मद तनवीर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की। तनवीर पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ रहा था। इस पर तनवीर के खिलाफ पुलिस अफसरों ने 50 हजार का ईनाम घोषित कर दिया। 50 हजार का इनाम घोषित होने पर एसटीएफ की भी निगाह इस बदमाश पर टिकी थी। एसटीएफ को लोकेशन मिली कि बदमाश मोहम्मद तनवीर महाराष्ट्र के पश्चिमी मुंबई में मौजूद है। एसटीएफ ने पश्चिमी मुंबई से बदमाश को पकड़ा। इसके बाद महेवाघाट थाना पुलिस को सौंपा। पूछताछ के बाद बुधवार को पुलिस ने बदमाश को जेल भेज दिया। महेवाघाट एसओ भानुप्रताप सिंह ने बताया कि बदमाश की लंबे समय से तलाश चल रही थी। एसटीएफ की एक टीम ने आरोपी को पकड़ा है। आरोपी का चालान कर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।