National Trade Organization Meeting in Sirathu Discusses Expansion and Merchant Issues संगठन के विस्तार पर हुआ मंथन, Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsNational Trade Organization Meeting in Sirathu Discusses Expansion and Merchant Issues

संगठन के विस्तार पर हुआ मंथन

Kausambi News - राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन की बैठक सिराथू में हुई, जिसमें संगठन विस्तार और व्यापारियों की समस्याओं पर चर्चा की गई। तय हुआ कि व्यापारी समस्याओं के समाधान के लिए नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा से...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीSat, 5 April 2025 05:03 PM
share Share
Follow Us on
संगठन के विस्तार पर हुआ मंथन

राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन की शुक्रवार देर रात सिराथू में बैठक की गई। इसमें संगठन के विस्तार और व्यापारियों की समस्याओं पर पदाधिकारियों ने चर्चा की। तय हुआ कि व्यापारी समस्याओं के निस्तारण के लिए जल्द नगर विकास मंत्री से मिलेंगे। नगर पंचायत सिराथू में राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने शुक्रवार देर रात लगभग संगठन विस्तार एवं व्यापारिक हितों को लेकर एक बैठक बैठक का आयोजन किया। बैठक में मौजूद सभी व्यापारियों ने व्यापारी हित एवं संगठन विस्तार को लेकर अपने-अपने विचार रखे। संगठन अध्यक्ष रमन केसरवानी ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों की राय को संज्ञान मे लेकर कहा कि जल्द ही एक प्रतिनिधिमंडल नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा से मुलाकात करेंगे। नगर पंचायत के विकास के साथ-साथ नगर पंचायत के लापरवाह अधिकारी व कर्मचारियों की शिकायत भी करेंगे। बैठक मे संगठन संरक्षक चिरौंजी लाल केसरवानी, संरक्षक ध्रुव केसरवानी, जिला महामंत्री धर्मेन्द्र केसरवानी, सतीश चंद्र केसरवानी, विजय केसरवानी, जेपी केसरवानी, मनोज, गुलाब चंद्र सहित दर्जनों की संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।