प्रमुख पति के खिलाफ हत्या के प्रयास की तहरीर
Kausambi News - करारी के इब्राहिमपुर गांव की देवी ने बताया कि बुधवार को वह अपने पति के साथ खेत में गेहूं की फसल काट रही थी। पुलिस ने उन्हें थाने बुलाया, और रास्ते में प्रमुख के पति ने उनके पति और बेटे को स्कार्पियो...

करारी के इब्राहिमपुर गांव की बच्ची देवी ने बताया कि बुधवार को वह अपने पति सूबेदार के साथ खेत में बोई गेहूं की फसल काट रही थी। उसी दौरान पहुंची पुलिस ने कटाई से रोकते हुए थाने बुलाया। पीड़िता के मुताबिक उसका पति व बेटा श्यामबाबू बाइक से थाने जा रहे थे। रास्ते में तियरा जमालपुर के समीप मंझनपुर ब्लॉक की प्रमुख के पति हुबलाल दिवाकर ने दोनों को स्कार्पियो से कुचलने का प्रयास किया। नाकाम होने पर रायफल की बट से पिटाई की। 17 हजार रुपया भी छीन लिया। पीड़िता ने प्रमुख के पति हुबालाल दिवाकर, अज्ञात वाहन चालक, उनके पड़ोस के चंदालाल व इब्राहिमपुर निवासी शिवनारायण मिश्रा के खिलाफ तहरीर दी है।
फिलहाल मुकदमा नहीं लिखा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।