Police Intervenes in Wheat Harvest Woman s Family Attacked in Ibrahimpur Village प्रमुख पति के खिलाफ हत्या के प्रयास की तहरीर, Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsPolice Intervenes in Wheat Harvest Woman s Family Attacked in Ibrahimpur Village

प्रमुख पति के खिलाफ हत्या के प्रयास की तहरीर

Kausambi News - करारी के इब्राहिमपुर गांव की देवी ने बताया कि बुधवार को वह अपने पति के साथ खेत में गेहूं की फसल काट रही थी। पुलिस ने उन्हें थाने बुलाया, और रास्ते में प्रमुख के पति ने उनके पति और बेटे को स्कार्पियो...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीThu, 8 May 2025 11:29 PM
share Share
Follow Us on
प्रमुख पति के खिलाफ हत्या के प्रयास की तहरीर

करारी के इब्राहिमपुर गांव की बच्ची देवी ने बताया कि बुधवार को वह अपने पति सूबेदार के साथ खेत में बोई गेहूं की फसल काट रही थी। उसी दौरान पहुंची पुलिस ने कटाई से रोकते हुए थाने बुलाया। पीड़िता के मुताबिक उसका पति व बेटा श्यामबाबू बाइक से थाने जा रहे थे। रास्ते में तियरा जमालपुर के समीप मंझनपुर ब्लॉक की प्रमुख के पति हुबलाल दिवाकर ने दोनों को स्कार्पियो से कुचलने का प्रयास किया। नाकाम होने पर रायफल की बट से पिटाई की। 17 हजार रुपया भी छीन लिया। पीड़िता ने प्रमुख के पति हुबालाल दिवाकर, अज्ञात वाहन चालक, उनके पड़ोस के चंदालाल व इब्राहिमपुर निवासी शिवनारायण मिश्रा के खिलाफ तहरीर दी है।

फिलहाल मुकदमा नहीं लिखा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।