Raids on Fake Cheese Factory Spark Food Safety Crackdown in District नकली पनीर फैक्ट्री के भंडाफोड़ के बाद टीम अलर्ट, Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsRaids on Fake Cheese Factory Spark Food Safety Crackdown in District

नकली पनीर फैक्ट्री के भंडाफोड़ के बाद टीम अलर्ट

Kausambi News - नकली पनीर की फैक्टरी का भंडाफोड़ होने के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग ने जिले में डेयरी और मिठाई कारोबारियों पर नजर रखना शुरू कर दिया है। चाकवन में छापे में 5 कुंतल नकली पनीर और 400 लीटर केमिकल मिले।...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीTue, 6 May 2025 10:40 PM
share Share
Follow Us on
नकली पनीर फैक्ट्री के भंडाफोड़ के बाद टीम अलर्ट

नकली पनीर फैक्टरी का भंडाफोड़ होने के बाद से जिले में हड़कंप मचा हुआ है। अब खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम जिले में चल रही डेयरी पर टिक गई है। इतना ही नहीं राजस्थान के मिठाई कारोबारियों की गतिविधियों पर टीम की नजर गड़ चुकी है। कोखराज के चाकवन में चल रही नकली पनीर की फैक्टरी में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने छापा मारा था। कारखाना से टीम को पांच कुंतल नकली पनीर मिली थी। इसके अलावा चार सौ लीटर पनीर बनाने के लिए केमिकल व अन्य सामग्री मिली थी। टीम ने कार्रवाई करते हुए कारखाना को सीज कर दिया है।

जांच में यह पता चला है कि राजस्थान के पलवल का कारीगर यह नकली पनीर तैयार करता था। इसकी सप्लाई सीधे कानपुर थी। इस खुलासे के बाद टीम की निगाह जिले में चल रही अन्य डेयरी पर टिकी है। एक-एक डेयरी का रिकार्ड खंगाला जा रहा है। साथ ही राजस्थान से आकर जिले में मिठाई का कारोबार करने वालों पर भी टीम की निगाह है। सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा ममता चौधरी ने बताया कि सोमवार को हुई कार्रवाई को लेकर विभाग पूरी तरह से गंभीर है। नकली दूध व पनीर का कारोबार किसी भी कीमत पर नहीं होने पाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।