Retired Army Guard Dies of Heart Attack at SBI Branch in Sirathu बैंक में ड्यूटी के दौरान गार्ड की हृदयगति रुकने से मौत, Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsRetired Army Guard Dies of Heart Attack at SBI Branch in Sirathu

बैंक में ड्यूटी के दौरान गार्ड की हृदयगति रुकने से मौत

Kausambi News - पइंसा थाना क्षेत्र के मीरपुर गांव के निवासी मान सिंह (57) की भारतीय स्टेट बैंक की सिराथू शाखा में ड्यूटी के दौरान दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। उन्हें तुरंत सिराथू सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीTue, 18 March 2025 02:33 AM
share Share
Follow Us on
बैंक में ड्यूटी के दौरान गार्ड की हृदयगति रुकने से मौत

पइंसा थाना क्षेत्र के अफजलपुर वारी का मजरा मीरपुर गांव निवासी मान सिंह (57) पुत्र रामधनी आर्मी से सेवानिवृत होने के बाद एक निजी सिक्योरिटी कंपनी में गार्ड की नौकरी करते थे। इन दिनों उनकी ड्यूटी भारतीय स्टेट बैंक की सिराथू शाखा में थी। सोमवार की दोपहर ड्यूटी के दौरान दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई। इसे लेकर बैंक कर्मचारियों के बीच हड़कंप मच गया। आननफानन सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस गार्ड को बैंक कर्मियों के साथ सिराथू सीएचसी लेकर गई। जहां चेकअप कर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना के बाद से परिवार वालों की रो-रोकर हालत खराब है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।