Road Safety Campaign Officials Inspect National Highway to Reduce Accidents सर्विस लेन पर अतिक्रमण हटाने को सप्ताह भर की मोहलत, Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsRoad Safety Campaign Officials Inspect National Highway to Reduce Accidents

सर्विस लेन पर अतिक्रमण हटाने को सप्ताह भर की मोहलत

Kausambi News - सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत, डीएम मधुसूदन हुल्गी और एसपी बृजेश श्रीवास्तव के निर्देश पर एडीएम ने एसडीएम सिराथू, एआरटीओ और एनएचआई के अधिकारियों के साथ नेशनल हाईवे का निरीक्षण किया। उन्होंने सर्विस...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीMon, 21 April 2025 10:31 PM
share Share
Follow Us on
सर्विस लेन पर अतिक्रमण हटाने को सप्ताह भर की मोहलत

सड़क सुरक्षा अभियान के तहत डीएम मधुसूदन हुल्गी व एसपी बृजेश श्रीवास्तव के निर्देश पर सोमवार को एडीएम ने एसडीएम सिराथू, एआरटीओ व एक्सईएन एनएचआई के साथ नेशनल हाईवे का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सड़क हादसों में कमी लाने के लिए कार्ययोजना बनाकर काम करने पर विशेष जोर दिया। निरीक्षण के दौरान एडीएम ने सर्विस लेन पर अतिक्रमण किये लोगों को हिदायत दिया कि एक हफ्ते का समय दिया जा रहा है। सभी अपनी-अपनी दुकानों के समक्ष से किए गए अतिक्रमण को हर हाल में हटा लें। एडीएम ने नेशनल हाईवे एक्सीयन को निर्देश दिया कि सर्विस लेन पर अतिक्रमण किये सभी चिन्हित लोगों को नोटिस दें। एक हफ्ते का समय देने के बाद सम्बंधित दुकानदार कब्जा नहीं हटाते तो कानूनी प्रक्रिया के तहत सभी कब्जों को सर्विस लेन से हटाया जाएगा। निरीक्षण के दौरान एसडीएम सिराथू योगेश कुमार गोंड, एआरटीओ तारकेश्वर मल्ल, एनएचआई एक्सईएन व क्षेत्राधिकारी यातायात व थानाध्यक्ष सैनी बृजेश करवरिया मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।