विद्यालय में चोरी के मामले में मुकदमा दर्ज
Kausambi News - सरायअकिल थाना क्षेत्र के उस्मानपुर बिगहरा गांव स्थित चौधरी हाजी रहमान हॉयर सेकेंड्री इंटर कॉलेज में चोरी हुई है। विद्यालय प्रबंधक ने सोमवार को देखा कि कार्यालय का ताला टूटा था और लैपटॉप, सीसीटीवी का...

सरायअकिल थाना क्षेत्र के उस्मानपुर बिगहरा गांव स्थित चौधरी हाजी रहमान हॉयर सेकेंड्री इंटर कॉलेज के प्रबंधक हाजी मो. इकबाल ने बताया कि रविवार को विद्यालय में अवकाश ही था। इसके बावजूद शाम को देखरेख के लिए वह विद्यालय गए थे। तब सबकुछ ठीक था। सोमवार 21 अप्रैल की सुबह शिक्षक विद्यालय पहुंचे तो देखा कि कार्यालय कक्ष का ताला टूटा था। भीतर रखा लैपटॉप, सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर, एलईडी टीवी, आलमारी में रखा एडमीशन फीस का करीब 20 हजार रुपया आदि सामान गायब था। चोर परिसर में खड़ी मौजिक व ऑटो की बैटरी भी खोल ले गए थे। सरायअकिल इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह ने बताया कि विद्यालय प्रबंधक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। तिल्हापुर चौकी प्रभारी को शीघ्र घटना का खुलासा करने का निर्देश दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।