Robbery at Chaudhary Haji Rahman Higher Secondary School in Osmanpur Valuables Stolen विद्यालय में चोरी के मामले में मुकदमा दर्ज, Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsRobbery at Chaudhary Haji Rahman Higher Secondary School in Osmanpur Valuables Stolen

विद्यालय में चोरी के मामले में मुकदमा दर्ज

Kausambi News - सरायअकिल थाना क्षेत्र के उस्मानपुर बिगहरा गांव स्थित चौधरी हाजी रहमान हॉयर सेकेंड्री इंटर कॉलेज में चोरी हुई है। विद्यालय प्रबंधक ने सोमवार को देखा कि कार्यालय का ताला टूटा था और लैपटॉप, सीसीटीवी का...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीThu, 24 April 2025 03:47 PM
share Share
Follow Us on
विद्यालय में चोरी के मामले में मुकदमा दर्ज

सरायअकिल थाना क्षेत्र के उस्मानपुर बिगहरा गांव स्थित चौधरी हाजी रहमान हॉयर सेकेंड्री इंटर कॉलेज के प्रबंधक हाजी मो. इकबाल ने बताया कि रविवार को विद्यालय में अवकाश ही था। इसके बावजूद शाम को देखरेख के लिए वह विद्यालय गए थे। तब सबकुछ ठीक था। सोमवार 21 अप्रैल की सुबह शिक्षक विद्यालय पहुंचे तो देखा कि कार्यालय कक्ष का ताला टूटा था। भीतर रखा लैपटॉप, सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर, एलईडी टीवी, आलमारी में रखा एडमीशन फीस का करीब 20 हजार रुपया आदि सामान गायब था। चोर परिसर में खड़ी मौजिक व ऑटो की बैटरी भी खोल ले गए थे। सरायअकिल इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह ने बताया कि विद्यालय प्रबंधक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। तिल्हापुर चौकी प्रभारी को शीघ्र घटना का खुलासा करने का निर्देश दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।