डीआईओएस का किया स्वास्थ्य परीक्षण
Kausambi News - राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कड़ा में समर कैंप के दौरान योगाभ्यास एवं स्वास्थ्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक नीरज केसरी ने छात्राओं से स्वास्थ्य परीक्षण कराया और उन्हें आगे बढ़ने के...
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कड़ा में चल रहे समर कैंप में शनिवार को योगाभ्यास एवं स्वास्थ्य से संबंधित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक कॉलेज पहुंचे तो समर कैंप में डॉक्टर बनी छात्राओं से जिला विद्यालय निरीक्षक ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। इस दौरान उन्होंने आगे बढ़ने के टिप्स देते हुए शिक्षकों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कड़ा में शनिवार को ग्रीष्मकालीन समर कैंम्प में योगाभ्यास एवं स्वास्थ्य चिकित्सा कार्यक्रम का आयोजन छात्राओं द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक नीरज केसरी भी कॉलेज पहुंचे। उन्होंने डॉक्टर बनी छात्राओं से अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराते हुए वजन चेक कराया एवं उनसे बीमारियों से बचने को लेकर जानकारी की।
स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत जिला विद्यालय निरीक्षक ने छात्राओं को जीवन में आगे बढ़ने को लेकर कई टिप्स देते हुए बताया कि आज बेटियां बेटों से कम नहीं हैं। बेटियां चांद तक पहुंच गई हैं। आप में से ही बहुत सी बेटियां पढ़ लिखकर आईएएस, आईपीएस, डॉक्टर, इंजीनियर एवं लीडर भी बनेंगी और अपने माता-पिता, स्कूल, गांव के साथ देश का नाम रोशन कर रही है। आप सभी पूरी ईमानदारी के साथ मन लगाकर पढ़िए और एक ऐसा मुकाम हासिल करिए जिससे आपके माता-पिता कालेज शिक्षक एवं देश का नाम रोशन हो। कार्यक्रम के पश्चात जिला विद्यालय निरीक्षक ने शिक्षकों को भी जरूरी दिशा निर्देश दिए। कार्यक्रम मे कालेज की प्रधानाचार्य सहित सभी स्टाफ मौजूद रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।