गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए नियमित स्कूल आना जरूरी
Kausambi News - बीआरसी कड़ा के उच्च प्राथमिक विद्यालय सौंरई बुजुर्ग में शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी आयोजित की गई। प्रधानाध्यापक अजय साहू ने अभिभावकों से बच्चों की दैनिक विद्यालय उपस्थिति की आवश्यकता और शैक्षिक विकास के...

बीआरसी कड़ा के उच्च प्राथमिक विद्यालय सौंरई बुजुर्ग में शुक्रवार को शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक अजय साहू ने अभिभावकों से कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए बच्चों का प्रतिदिन स्कूल आना आवश्यक है। उन्होंने स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के शैक्षिक विकास, विद्यालय विकास सहित शासन स्तर से मिलने वाली सभी सुविधाओं के संबंध में विस्तार पूर्वक अभिभावकों को जानकारी प्रदान किया। कहा कि बच्चों के सभी अभिभावकों के खातों में ड्रेस, जूता, मोजा, बैग, स्वेटर व स्टेशनरी की धनराशि डीबीटीके माध्यम से प्रेषित की जाती है। विद्यालय में टीएलएम के माध्यम से नवाचार शिक्षण व्यवस्था से बच्चों को शिक्षा प्रदान की जाती है।
मध्यान्न भोजन की व्यवस्था में प्रतिदिन लजीज व्यंजन शासन के निर्देशानुसार बच्चों की परोसा जाता है। ऐसे भी सभी अभिभावकों का भी दायित्व बनता है कि वह अपन- अपने बच्चों को प्रतिदिन समय से स्कूल भेजना सुनिश्चित करें। इससे उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तो मिलेगी ही उनका भविष्य भी संवरेगा। अनियमित विद्यालय आने से बच्चों की शिक्षा पर खराब प्रभाव पड़ता है। बैठक में एसएमसी अध्यक्ष गीता देवी, सदस्य राधा देवी, शिक्षिका राठौर शशि देवी, शिक्षक राम प्रसाद, अनूप सिंह, आशीष श्रीवास्तव, शिवम् केसरवानी, राजकुमार, सुनीता, योगेंद्र यादव व राजेश शर्मा सहित सैकड़ों अभिभावकगण उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।