मंझनपुर समाधान दिवस में आईं 27 शिकायतें, तीन निस्तारित
Kausambi News - शनिवार को मंझनपुर में तहसील स्तरीय समाधान दिवस आयोजित किया गया, जिसमें एसडीएम अजेंद्र सिंह की अध्यक्षता में 27 शिकायतें प्राप्त हुईं। तीन शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया, जबकि बाकी के लिए...

शनिवार को तहसील स्तरीय समाधान दिवस मंझनपुर में एसडीएम अजेंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुआ। इस मौके पर कुल 27 शिकायतें मिली। तीन का मौके पर निस्तारण करते हुए एसडीएम ने बांकी के लिए मातहतों को निर्देशित किया। सदर तहसील में शनिवार को तहसील स्तरीय समाधान दिवस का आयोजन किया गया। एसडीएम अजेंद्र सिंह व सीओ सदर ने आये हुए 27 फरियादियों की फरियाद को गम्भीरता से सुना। इस दौरान एसडीएम ने तीन शिकायतों का मौके पर निस्तारण करते हुए 24 का निस्तारण समयबद्ध तरीके से किये जाने के लिए मातहतों को निर्देश दिया। राजस्व के मामलों में उन्होंने राजस्व व पुलिस की टीम को संयुक्त रूप से निस्तारण करने का निर्देश दिया। इस मौके पर तहसीलदार समेत सभी सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।