Violence Erupts Over Land Dispute in Ali Ganj Village Six Injured बंटवारे को लेकर चटकी लाठी, छह जख्मी, Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsViolence Erupts Over Land Dispute in Ali Ganj Village Six Injured

बंटवारे को लेकर चटकी लाठी, छह जख्मी

Kausambi News - कोखराज थाना क्षेत्र के अलीगंज गांव में शनिवार को बंटवारे के विवाद पर दो पक्षों के बीच हिंसा हुई। इस झगड़े में महिलाओं समेत छह लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीSun, 13 April 2025 03:39 PM
share Share
Follow Us on
बंटवारे को लेकर चटकी लाठी, छह जख्मी

कोखराज थाना क्षेत्र के अलीगंज गांव में शनिवार सुबह बंटवारे की बात को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले। मारपीट में महिलाओं समेत छह लोगों को चोटें आई हैं। दोनों पक्षों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। अलीगंज गांव की रुक्मिणी देवी पत्नी स्व. पंचमलाल ने बताया कि बंटवारे की बात को लेकर पट्टीदार राजाराम, उसकी पत्नी संगीता, बेटे प्रदीप, संदीप, अनुज पुत्र उधोश्याम व उसका बेटा कमल शनिवार की सुबह गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर लाठी-डंडे से पिटाई शुरू कर दी। बीच-बचाव करने पहुंचे पुत्र रामजतन व पुत्रवधू शोभा देवी को भी पीटा। वहीं, दूसरी तरफ से राजाराम का कहना है कि विपक्षियों ने घर में घुसकर उसे, उसकी पत्नी और बेटे संदीप की पिटाई की है। कोखराज इंस्पेक्टर सीबी मौर्य ने बताया कि क्रॉस केस दर्ज कर घायलों का मेडिकल करा दिया गया है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल निरोधात्मक कार्रवाई कर दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।