सड़क पर मिला अज्ञात महिला का शव
Kushinagar News - नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र में सोमवार को चरिघरवा चौराहे पर लगभग 25 वर्षीय एक महिला का शव मिला। वह किसी वाहन से कुचली गई थी। पहचान नहीं हो सकी, क्योंकि चेहरा खराब हो गया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम...

पकड़ियार बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र में नौरंगिया-कप्तानगंज मार्ग के चरिघरवा चौराहे पर सोमवार को एक महिला का शव मिला। वह किसी वाहन से कुचल गई थी। पुलिस जांच में जुटी है।
चरिघरवा चौराहे पर सोमवार की सुबह पुलिया के पास मुख्य मार्ग पर लगभग 25 वर्षीय एक महिला का शव पड़ा मिला। वह किसी वाहन से कुचल गई थी। चौराहे पर शव मिलने की जानकारी होते ही लोगों की भीड़ लग गई। चेहरा खराब होने के चलते पहचान नहीं हो सकी। आशंका जताई जा रही है कि रात में किसी गाड़ी से कुचलने से उसकी मौत हुई है। उसके बाद सड़क से गुजरने वाले वाहनों से दबकर शव क्षत-विक्षत हो गया होगा। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा बनवाकर शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। ग्रामीणों का कहना था कि महिला अर्धविक्षिप्त थी, जो सड़क पर अकसर घुमती दिखती थी। इस संबंध में एसएचओ दीपक कुमार सिंह का कहना है कि शव पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।