निलंबन के विरोध में लेखपालों की कलम बंद हड़ताल
Kushinagar News - कसया, हिन्दुस्तान संवाद। तहसील में तैनात लेखपाल सुनील कुशवाहा के निलंबन के खिलाफ मंगलवार को लेखपाल संघ की तहसील इकाई ने कलम बंद हड़ताल की। लेखपाल

कसया, हिन्दुस्तान संवाद।
तहसील में तैनात लेखपाल सुनील कुशवाहा के निलंबन के खिलाफ मंगलवार को लेखपाल संघ की तहसील इकाई ने कलम बंद हड़ताल की। लेखपाल संघ की तहसील इकाई का आरोप है कि बिना विभागीय जांच व सूचना के ही एसडीएम ने लेखपाल को निलंबित कर दिया है। इसे अन्यायपूर्ण करार देते हुए शीघ्र बहाल करने की मांग की है।
तहसील सभागार में लेखपाल संघ अध्यक्ष राधेश्याम सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में निलंबित लेखपाल सुनील कुशवाहा को बहाल कराने को लेकर कलम बंद हड़ताल का एलान किया गया। संघ का कहना है कि लेखपाल सुनील कुशवाहा ने पूर्व में विभागीय विसंगतियों और लेखपालों के हितों से जुड़ी कई जानकारियां सूचना का अधिकार के माध्यम से मांगी थीं। इससे प्रशासनिक स्तर पर असहजता उत्पन्न हुई थी। इसी कारण प्रतिशोध में लेखपाल का निलंबन किया गया है। यह नियम विरुद्ध ही नहीं लोकतांत्रिक मूल्यों का भी उल्लंघन है।
जिला लेखपाल संघ अध्यक्ष निलेश रंजन राव ने कहा कि लेखपाल सुनील कुशवाहा का निलंबन लेखपाल समुदाय का मनोबल तोड़ने का प्रयास है। यदि निलंबन वापस नहीं लिया गया तो आंदोलन को जिला स्तर से प्रांतीय स्तर तक ले जाया जाएगा। इस मौके पर धर्मेंद्र प्रताप सिंह, सुरेश गुप्ता, राजन मिश्रा, कन्हैया यादव, नंदलाल पाठक, अंग ध्वज प्रसाद, असलम अंसारी, राजन पांडेय, अजय दुबे,नंदलाल पाठक, रतन मंजरी, कालिंदी कला, वेदप्रकाश गोंड, गुलस्ता खातून आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।