Family Attempts Self-Immolation Near Golf Club Traffic Disrupted गोल्फ क्लब के पास आत्मदाह का प्रयास करने पर मुकदमा, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsFamily Attempts Self-Immolation Near Golf Club Traffic Disrupted

गोल्फ क्लब के पास आत्मदाह का प्रयास करने पर मुकदमा

Lucknow News - गोल्फ क्लब चौराहे के पास एक परिवार ने आठ अप्रैल को आत्मदाह का प्रयास किया। यह घटना सुरक्षा के लिए खतरा बन गई और यातायात भी बाधित हुआ। पुलिस ने मामले में दम्पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आत्मदाह का...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 10 April 2025 07:16 PM
share Share
Follow Us on
गोल्फ क्लब के पास आत्मदाह का प्रयास करने पर मुकदमा

गोल्फ क्लब चौराहे के पास आठ अप्रैल को एक परिवार ने आत्मदाह का प्रयास किया था। जिसके कारण सुरक्षा खतरे में पड़ गई। यातायात भी बाधित हुआ। इस आरोप में गौतमपल्ली कोतवाली में दरोगा ने आत्मदाह का प्रयास करने वाले दम्पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के रोकने पर कहे थे अपशब्द

आठ अप्रैल की सुबह दरोगा सुभाष चंद्र गोल्फ क्लब के पास ड्यूटी पर थे। इस बीच एक पुरुष, महिला और तीन बच्चे गोल्फ क्लब के पास लगे बैरियर के पास पहुंचे। पुरुष ने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डाल लिया। जिसे सिपाहियों ने दौड़ा कर पकड़ा। वहीं, महिला सिपाही ने पुरुष के साथ आई महिला और बच्चों को किसी तरह से रोका। पकड़े जाने पर आत्मदाह का प्रयास कर रहे पुरुष ने गाली गलौज की। मना करने पर उग्र हो गया। पूछताछ में आत्मदाह का प्रयास करने वाले की पहचान गोण्डा निवासी निर्भय राम उपाध्याय के तौर पर हुई। उसके साथ पत्नी गायत्री, तीन बेटियां और रिश्तेदार पवन भी था। निर्भय राम उपाध्याय का जमीन को लेकर कुछ लोगों से विवाद है। जिसकी सुनवाई नहीं होते देख निर्भय परिवार संग आत्मदाह करने के लिए लखनऊ आया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।