Issues at KashiPur Stadium Addressed by Uttarakhand Sports Council Vice President खेल परिषद उपाध्यक्ष के सामने रखी समस्याएं, Kashipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsKashipur NewsIssues at KashiPur Stadium Addressed by Uttarakhand Sports Council Vice President

खेल परिषद उपाध्यक्ष के सामने रखी समस्याएं

काशीपुर में खेल विभाग के अधिकारियों ने उत्तराखंड खेल परिषद के उपाध्यक्ष हेमराज बिष्ट के समक्ष स्टेडियम की समस्याएँ रखीं। उन्होंने शीघ्र निरीक्षण का आश्वासन दिया। भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह...

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरThu, 10 April 2025 07:16 PM
share Share
Follow Us on
खेल परिषद उपाध्यक्ष के सामने रखी समस्याएं

काशीपुर। खेल विभाग के अधिकारियों ने उत्तराखंड खेल परिषद के उपाध्यक्ष के समक्ष स्टेडियम के संचालन में आ रही समस्याओं को रखा। इस पर उन्होंने शीघ्र निरीक्षण कर समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। गुरुवार को उत्तराखंड खेल परिषद के उपाध्यक्ष हेमराज बिष्ट डॉक्टर लाइन स्थित भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह मानस के आवास पर पहुंचे। मानस ने शहर के पुराने स्टेडियम को विकसित करने, संसाधन बढ़ाने, खिलाड़ियों की संख्या बढ़ाने की मांग की। उन्होंने जिला क्रीड़ाधिकारी जानकी कार्की और स्टेडियम प्रभारी मोहित सिंह से स्टेडियम में चलने वाले खेलों के बारे में जानकारी ली। जिला क्रीड़ा अधिकारी ने बताया कि स्टेडियम बहुत पुराना बना हुआ है। इसका सुधारीकरण और नवीनीकरण होना है। इसे सीएसआर में रखा गया है। इस पर परिषद उपाध्यक्ष ने कहा कि एक सप्ताह पहले ही उन्हें यह जिम्मेदारी मिली है। अगली बार काशीपुर स्टेडियम का निरीक्षण कर समस्याओं के समाधान का प्रयास किया जाएगा। यहां पार्षद रवि प्रजापति, श्याम मोहन, अमित अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।