Construction of Cremation Ground in Fazilnagar 56 Lakh Project Approved 56 लाख की लागत से फाजिलनगर के दो वार्डों में बनेंगे अंत्येष्टि स्थल, Kushinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsConstruction of Cremation Ground in Fazilnagar 56 Lakh Project Approved

56 लाख की लागत से फाजिलनगर के दो वार्डों में बनेंगे अंत्येष्टि स्थल

Kushinagar News - कुशीनगर। नगर पंचायत फाजिलनगर के दो वार्डों में लगभग 56 लाख की लागत से

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरWed, 14 May 2025 10:05 AM
share Share
Follow Us on
56 लाख की लागत से फाजिलनगर के दो वार्डों में बनेंगे अंत्येष्टि स्थल

कुशीनगर। नगर पंचायत फाजिलनगर के दो वार्डों में लगभग 56 लाख की लागत से अंत्येष्टि स्थल का निर्माण किया जाएगा। धन की उपलब्धता के बावजूद जमीन के अभाव में वर्षों से यह निर्माण कार्य नहीं हो रहा था। फाजिलनगर गांव में अंत्येष्टि स्थल के लिया कोई जमीन आवंटित नहीं होने से यहां के लोगों को शवों के अन्तिम संस्कार के लिए चार किमी दूर घाघी नदी पर जाना पड़ता था। बीच में इसके लिए काफी प्रयास किया गया लेकिन जमीन नहीं मिलने से अंत्येष्टि स्थल का निर्माण नहीं हो पा रहा था। नगर पंचायत बनने के बाद पुनः इसकी मांग जोर शोर से उठने लगी।

शासन से इसके लिए धन भी अवमुक्त हो गया लेकिन पुनः जमीन की समस्या आड़े आने लगी। इसके बाद नगर पंचायत अध्यक्ष शत्रुमर्दन शाही ने एसडीएम कसया का पत्र लिखकर गांव के बाहर खाली पड़े नगर पंचायत के भूमि में अंत्येष्टि स्थल बनाने अनुमति मांगी। इसके क्रम में राजस्व विभाग की टीम राजस्व निरीक्षक नन्दलाल पाठक के नेतृत्व में मौके पर पहुंच कर अंत्येष्टि स्थल के लिए जमीन का सीमांकन कर नगर पंचायत को सौंप दिया। गांव के दिनेश सिंह, व्यास सिंह, सभासद रमेश पासी, मनोज शर्मा, दिनेश मद्धेशिया, पूर्व प्रधान ओमप्रकाश सिंह, विनोद गुप्त आदि का कहना है कि फाजिलनगर के लिए यह बड़ी समस्या थी। इसके निर्माण से सभी लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी। इसके अलावा नगर पंचायत के वार्ड पिपरा रज्जब में भी अंत्येष्टि स्थल निर्माण कराया जायेगा। नगर पंचायत अध्यक्ष शत्रुमर्दन शाही ने कहा कि नगर पंचायत विकास के तरफ़ तेज़ी से अग्रसर है। आम जन मानस की समस्याओं का निदान प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है। अंत्येष्टि स्थल की मांग काफी समय से चल रही थी जो अब पूरा हो सकेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।