District Health Committee Meeting No Patient Referrals Without Solid Reasons बिना ठोस कारण मरीजों न करें रेफर : डीएम, Kushinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsDistrict Health Committee Meeting No Patient Referrals Without Solid Reasons

बिना ठोस कारण मरीजों न करें रेफर : डीएम

Kushinagar News - कुशीनगर में जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक हुई। डीएम ने निर्देश दिया कि मरीजों को बिना ठोस कारण के रेफर न किया जाए। बैठक में एएनसी पंजीकरण, आयुष्मान कार्ड...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरThu, 1 May 2025 11:48 AM
share Share
Follow Us on
बिना ठोस कारण मरीजों न करें रेफर : डीएम

कुशीनगर। जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में बुधवार की शाम कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की बैठक हुई। इसमें सीडीओ गुंजन द्विवेदी भी मौजूद रहीं। बैठक में डीएम ने निर्देश दिया कि बिना ठोस कारण के मरीजों को कत्तई रेफर न करें। बैठक में मार्च 2025 में आशा भुगतान पर प्रपोजल की अद्यतन स्थिति का जायजा लिया गया। इसके साथ एएनसी पंजीकरण के संबंध में जानकारी लेते हुए सभी एमओआईसी को मासिक लक्ष्य पूरा करने के लिए एएनसी पंजीकरण संख्या पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। बैठक में आयुष्मान कार्ड, आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाने, संस्थागत प्रसव में सुधार करने, सभी पीएचसी एवं सीएचसी पर आवश्यक दवाओं की उपलब्धता, सभी चिकित्सीय भवनों को चिकित्सीय उपकरणों से लैश कर सुविधाकृत करने के लिए सभी एमओआईसी को निर्देशित किया गया।

उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड तथा आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाने के लिए जनपद में कैंपों का आयोजन करें। जो दवाएं चिकित्सालय में उपलब्ध हैं, उनकी एक्सपायरी की जांच करें। साथ ही मुख्य चिकित्साधिकारी सभी चिकित्साधिकारी के द्वारा रेफर करने वाले मरीजों का विशेष ध्यान रखें। बिना कोई ठोस कारण के मरीजों को रेफर कतई ना करें। उन्होंने मंत्रा एप पर फीडिंग करने एवं आधार प्रमाणीकरण, गर्भवती महिलाओं की नियमित जांच करने, जिन क्षेत्रों में विभिन्न टीकाकरण से बच्चे छूट गए हैं, उन बच्चों को अभियान चलाकर वृहद स्तर पर टीकाकरण करने के निर्देश दिए। अन्य सभी बिंदुओं पर समीक्षा करते हुए डीएम ने अफसरों को निर्देश दिए। बैठक में सीएमओ डॉ. एपी भास्कर, सीएमएस डॉ. दिलीप कुमार, एसीएमओ डॉ. एसएन त्रिपाठी, डीपीआरओ आलोक प्रियदर्शी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।