बाइक की ठोकर से बाजार कर लौट रहे व्यक्ति की मौत
Kushinagar News - हाटा, हिन्दुस्तान संवाद। हाटा-कप्तानगंज मार्ग पर मुजहना रहीम गांव के समीप शुक्रवार को बाइक की ठोकर लगने से बाजार करके घर लौट रहा एक व्यक्ति गंभीर

हाटा, हिन्दुस्तान संवाद।
हाटा-कप्तानगंज मार्ग पर मुजहना रहीम गांव के समीप शुक्रवार को बाइक की ठोकर लगने से बाजार करके घर लौट रहा एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे सीएचसी हाटा पहुंचाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद बाइक चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
हाटा कोतवाली क्षेत्र के गांव बरवां छत्तरदास निवासी महंथ प्रजापति उम्र 42 वर्ष शुक्रवार की देर शाम हाटा से बाज़ार करके घर वापस लौट रहा था कि हाटा-कप्तानगंज मार्ग पर मुजहना रहीम गांव के समीप किसी बाइक सवार ने जोरदार ठोकर मार कर मौके से फरार हो गया। घटना के बाद समीप के लोगों ने मुकामी पुलिस को सूचना देते हुये उसे अचेता अवस्था में हाटा सीएचसी पहुंचाया, जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।