बाइकों की टक्कर में बुजुर्ग की मौत
Kushinagar News - मथौली बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। हाटा कोतवाली क्षेत्र क्षेत्र में झांगा, सुदामा चक के निकट पोखर भिंडा जाने वाले मोड़ के सामने शनिवार को दो बाईकों के

मथौली बाजार, हिन्दुस्तान संवाद।
हाटा कोतवाली क्षेत्र क्षेत्र में झांगा, सुदामा चक के निकट पोखर भिंडा जाने वाले मोड़ के सामने शनिवार को दो बाईकों के आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसमें एक बुजुर्ग की मौके पर मौत हो गई।
कप्तानगंज थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर निवासी राहुल अपने बाबा छत्तर प्रजापति उम्र 76 वर्ष को बाइक से सुकरौली रिश्तेदारी में जा रहा था। हाटा की तरफ से आ रहा एक अन्य बाइक सवार की हाटा-कप्तानगंज मार्ग के पोखर भिंडा जाने वाली मोड़ के सामने राहुल की बाइक से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में बाइक से छत्तर सड़क पर गिर गए। जिससे मौके पर ही मौत हो गई जबकि राहुल की हल्की सी चोटें आई। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से छत्तर को मथौली सीएचसी लाया गया जहां डॉक्टरों ने जांचोपरांत मृत घोषित कर दिया। दूसरा बाइक सवार अपनी बाइक मौके पर छोड़कर फरार हो गया। उधर मृतक के परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। पुलिस ने आवश्यक लिखा पढ़ी कराकर शव को देर शाम परिजनों को सौंप दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।