मारुती नंदन महायज्ञ को हाटा में निकली कलश यात्रा
Kushinagar News - कुशीनगर के हाटा नगर पालिका परिषद के थरुआडीह में आयोजित मारुती नन्दन महायज्ञ के लिए मंगलवार को कलश यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में 108 कन्याएं और महिलाएं शामिल हुईं, जो भक्तिमय माहौल के साथ हनुमान...

कुशीनगर। हाटा नगर पालिका परिषद के थरुआडीह स्थित हनुमान मंदिर परिसर में आयोजित मारुती नन्दन महायज्ञ के लिए मंगलवार को कलश यात्रा निकाली गई। इसमें सैकड़ों की संख्या में शामिल श्रद्धालुओं के जयघोष से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।
महायज्ञ स्थल से निकली कलश यात्रा में 108 कुंवारी कन्याएं और महिलाएं शामिल हुईं। ढोल-नगाड़ों और जयकारों के साथ यात्रा थरुआडीह हनुमान मंदिर से खागी बाबा कुटी स्थित पोखरा घाट पर पहुंची। वहां पर मुख्य यजमान हरेराम राव, गुलाब सिंह, रंधन प्रजापति आदि ने पूजन किया। यज्ञाचार्य पं. आशुतोष पाण्डेय ने पूरे विधि-विधान से पूजन कराई। इसके बाद कलश में जल भरकर यात्रा वापस यज्ञ मंडप पहुंची। वहां पर जय श्रीराम के जयकारों, मंत्रोच्चार और श्रद्धालुओं के उल्लास से माहौल भक्तिमय हो गया। इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता ऋषि त्रिपाठी, नपा अध्यक्ष रामानंद सिंह, सभासद हरेराम सिंह, मनीष चौरसिया, पन्नेलाल सिंह, शिवा सिंह, अवनीश ओझा आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।