कुशीनगर दवा विक्रेता संघ के सदस्य हुए सम्मानित
Kushinagar News - कुशीनगर। ऑल इंडिया केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने दवा विक्रेता संघ कुशीनगर को प्रमाण पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर दवा विक्रेताओं ने बधाई दी। कार्यक्रम में कई प्रमुख व्यक्तियों ने कुशीनगर दवा...

कुशीनगर। ऑल इंडिया केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के ऑर्गेनाइजेशन ऑफ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट उत्तर प्रदेश द्वारा दवा विक्रेता संघ कुशीनगर को सम्बद्धता प्रदान कर प्रमाण पत्र जारी किया गया। इसे लेकर दवा विक्रेताओं द्वारा बधाई देने का सिलसिला जारी है।
अलीगढ़ में आयोजित ऑल इंडिया केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन की प्रादेशिक संस्था ऑर्गेनाइजेशन ऑफ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट द्वारा आयोजित शैक्षणिक कार्यशाला में कुशीनगर जिले की दवा विक्रेता समिति को मान्यता एवं संबद्धता प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम में ऑल इंडिया केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील कुमार शिंदे, महामंत्री राजीव सिंघल एवं ऑर्गेनाइजेशन ऑफ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट, उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष दिवाकर सिंह, महामंत्री सुधीर अग्रवाल द्वारा कुशीनगर जिले की दवा विक्रेता समिति के जिलाध्यक्ष अरुण कुमार (पिंटू), जिला महामंत्री राकेश नाथानी एवं जिला कोषाध्यक्ष अनूप वर्मा के रूप में मनोनीत कर उन्हें सम्मानित किया गया।
दवा विक्रेता समिति कुशीनगर को संबद्धता दिए जाने पर लक्ष्मण सिंह सूर्यवंशी, अनिल नाथानी, ओम प्रकाश गुप्ता, प्रदीप कुमार राय, शशिकांत शाही, अष्टभुजा राय, सुनील कुमार जायसवाल, सुनील वर्मा, रमेश जायसवाल, शमशाद आलम, नंद प्रकाश गुप्ता, संजीव नाथानी, विनोद मद्धेशिया सहित ज़िले के समस्त दवा विक्रेताओं ने बधाई देते हुए प्रसन्नता व्यक्त की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।