Kanpur Teacher Accused of Inappropriate Touching Investigation Ordered स्कूल टीचर कर रहा बैड टच, अभिभावकों संग बीएसए दफ्तर पहुंची बच्चियां, Kanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsKanpur Teacher Accused of Inappropriate Touching Investigation Ordered

स्कूल टीचर कर रहा बैड टच, अभिभावकों संग बीएसए दफ्तर पहुंची बच्चियां

Kanpur News - कानपुर देहात, संवाददाता। मलासा के संविलियन विद्यालय में तैनात सहायक शिक्षक बालिकाओं को बैड

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरWed, 30 April 2025 10:22 AM
share Share
Follow Us on
स्कूल टीचर कर रहा बैड टच, अभिभावकों संग बीएसए दफ्तर पहुंची बच्चियां

कानपुर देहात, संवाददाता। मलासा के संविलियन विद्यालय में तैनात सहायक शिक्षक बालिकाओं को बैड टच कर रहा है। इसको लेकर बालिकाओं ने अभिभावकों के साथ मंगलवार को बीएसए कार्यालय पहुंच कर शिकायत की। प्रभारी बीएसए ने मामले में बीईओ को जांच कर 24 घंटे में रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है।

मलासा गांव के रहने वाले कई अभिभावक व बालिकायें मंगलवार दोपहर बीएसए कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने प्रभारी बीएसए को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि संविलियन विद्यालय में तैनात सहायक शिक्षक विकास कटियार विद्यालय की बालिकाओं को बदनीयती के साथ छू रहा है। वह इस तरह की हरकतें काफी समय से कर रहा है। बालिकाओं ने परेशान होकर अपनी माताओं को जानकारी दी। इस पर अभिभावकों ने ग्राम प्रधान से शिकायत की तो प्रधान ने लिखित रुप से अधिकारियों को देकर कार्रवाई कराने को कहा। इस पर अभिभावक बच्चों को लेकर बीएसए कार्यालय पहुंच गये। यहां मौजूद प्रभारी बीएसए अशोक सिंह ने बताया कि अभिभावक बच्चों को लेकर आये थे। उन्होंने लिखित रुप से शिक्षक विकास कटियार की शिकायत दी है। मामले में बीईओ को जांच करके बुधवार को रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है। वहां के प्रधानाध्यापक से भी बात की है तो उन्होने शिक्षक की इस तरह की शिकायतें पहले भी मिलने की जानकारी दी है। बीईओ की रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जायेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।