हाईस्कूल टॉपर को मिला साइकिल, होनहार हुए सम्मानित
Kushinagar News - कुशीनगर के कप्तानगंज विकास खण्ड के कारीतिन स्थित गौतम सिंह एसएस इंटरमीडिएट कॉलेज में होनहार विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। हाईस्कूल की परीक्षा में जिले में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा...

कुशीनगर। कप्तानगंज विकास खण्ड के ग्राम सभा कारीतिन स्थित गौतम सिंह एसएस इंटरमीडिएट कॉलेज के हाईस्कूल व इंटर के होनहारों को सम्मानित किया गया। बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों समेत हाईस्कूल की परीक्षा परिणाम में जिले में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा को साइकिल देकर सम्मानित किया गया।
हाईस्कूल में 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा उजाला सिंह को साइकिल व शालू सिंह 93.33,अदिति मल्ल 90.33, चन्द्रशेखर सिंह 92.66, अनुष्का चौरसिया 91.83 व इंटरमीडिएट के टॉपर आर्यन सिंह 83.2, धनेश पांडेय 80, आंचल पासवान 80, प्रिया कन्नौजिया 79.2, अल्पना तिवारी 79.2 को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। प्रबन्धक चंदा राजीव सिंह ने कहा कि हाईस्कूल की परीक्षा परिणाम में जिले दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा उजाला सिंह पड़ोसी जनपद महराजगंज के बारीगाव से बड़े भाई की साइकिल से पढने आती थी। उनको सहूलियत देने के लिए विद्यालय परिवार द्वारा प्रोत्साहन के रूप में साइकिल देकर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर दामोदर सिंह, राधेश्याम, दीपनारायण, अच्युतानंद, शैलेन्द्र, अंजली, श्यामसुन्दर, अरविंद, रामकुंवर, संतोष, मनीष, कन्हैया, नीलम, पंकज, पल्लवी, पूनम, अंकुर, धीरज, धीरेन्द्र तिवारी आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।