Heart Attack Claims Life of 50-Year-Old During Wedding in Khadda साले की बेटी की शादी में आए शख्स की हर्टअटैक से मौत, Kushinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsHeart Attack Claims Life of 50-Year-Old During Wedding in Khadda

साले की बेटी की शादी में आए शख्स की हर्टअटैक से मौत

Kushinagar News - खड्डा, हिन्दुस्तान संवाद। कस्बे में अपने साले की पुत्री की शादी में शरीक होने

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरMon, 25 Nov 2024 01:32 AM
share Share
Follow Us on
साले की बेटी की शादी में आए शख्स की हर्टअटैक से मौत

खड्डा, हिन्दुस्तान संवाद। कस्बे में अपने साले की पुत्री की शादी में शरीक होने आए विशुनपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम मंसाछापर निवासी 50 वर्षीय एक व्यक्ति की रविवार को हर्टअटैक से मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही परिजन सहित ससुराल में कोहराम मच गया। वहीं, इसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

खड्डा कस्बे के शास्त्रीनगर मोहल्ला निवासी नमोनारायण तिवारी की बहन की शादी विशुनपुरा थाना क्षेत्र के मंसाछपरा निवासी पूर्व प्रिंसिपल स्व. लालता तिवारी के पुत्र बृज नारायण तिवारी से हुई थी। बहनोई बृज नारायण तिवारी रविवार को साले नमोनारायण तिवारी की पुत्री की बोदरवार में होने वाली शादी में शरीक होने खड्डा ससुराल आए थे। यहां घूमते हुए खड्डा ब्लॉक की तरफ पहुंच गए। इसी दौरान चक्कर आने पर वह एक ब्यक्ति के दरवाजे पर बैठ गए। वहां कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई। बृज नारायण की मौत होने की सूचना मिलते ही ससुराल सहित उनके परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं इसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौत का कारण का पता करने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।