Kushinagar Modern Kalyan Mandap Approved for Marriage Halls 5 38 Crores Allocated अच्छी खबर: पडरौना में 5.38 करोड़ से बनेगा आधुनिक कल्याण मंडपम, Kushinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsKushinagar Modern Kalyan Mandap Approved for Marriage Halls 5 38 Crores Allocated

अच्छी खबर: पडरौना में 5.38 करोड़ से बनेगा आधुनिक कल्याण मंडपम

Kushinagar News - कुशीनगर के पडरौना शहर में नपाध्यक्ष विनय जायसवाल के प्रयास से एक आधुनिक कल्याण मंडप का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए शासन ने 5.38 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। इस मंडप में विवाह, धार्मिक और अन्य आयोजनों...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरFri, 18 April 2025 09:33 AM
share Share
Follow Us on
अच्छी खबर:  पडरौना में 5.38 करोड़ से बनेगा आधुनिक कल्याण मंडपम

कुशीनगर। पडरौना शहर क्षेत्र में नपाध्यक्ष विनय जायसवाल के प्रयास से आधुनिक कल्याण मंडपम बनाने के लिये शासन ने मंजूरी दे दी है। कल्याण मंडपम के लिए शासन ने 5.38 करोड़ रुपये की मंजूरी देते हुए पहली किश्त के रूप में 2.69 करोड़ रुपये अवमुक्त भी कर दिये हैं। कार्यदायी संस्था सीएनडीएस की ओर से निर्माण शीघ्र कराया जायेगा। निर्माण पूरा होने के बाद शहरवासियों को बेटियों की शादी के लिये मैरेज हाल के लिये भारी-भरकम खर्च से छुटकारा मिलेगा। पडरौना शहर के राजपूत कालोनी में बनने वाले कल्याण मंडप में आधुनिक मैरेज हाल जैसे सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इसमें धार्मिक, वैवाहिक व अन्य आयोजनों के लिए हर तरह की सुविधाएं एक ही पास उपलब्ध होने से लोगो को सहूलियत मिलेगी। वहीं लोगों को ये सभी सुविधाएं मैरेज हाल व होटलों में होने से आजकल उस तरफ रुख करते हैं। इसके लिये लोगों को रुपये भी अधिक खर्च करने पड़ते हैं।

गरीब तबके के लोगों को मैरिज हालों के उपयोग के लिए आर्थिक बोझ उठानी पड़ती है। अब उन्हें इससे राहत दिलाने के लिए नगरपालिका बोर्ड ने मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के तहत राजपूत कालोनी में भूमि की व्यवस्था कर कल्याण मंडपम का निर्माण कराने की तैयारी में जुटा है। जनहित से जुड़ी इस योजना को लेकर नपाध्यक्ष विनय जायसवाल सीएम योगी आदित्यनाथ से मिले थे।

उन्होंने सीएम को गरीब तबके के लोगों की जरूरत से अवगत कराया था। मुख्यमंत्री ने इसको संज्ञान में लेकर कल्याण मंडप के निर्माण को हरी झंडी दे दी थी। कल्याण मंडप में एक हजार लोगों के बैठने के लिए सभागार, 20 कमरे, महिलाओं व पुरुषों के लिए अलग-अलग चेंजिंग रूम, स्नानागार, शौचालय, पेयजल, पार्किंग, बर्तन के अलावा अन्य सभी सुविधाएं एक जगह ही उपलब्ध होंगी। इसके लिये नगरपालिका की ओर से मामूली शुल्क ली जाएगी, जिससे लोग कम बजट में ही सभी कार्यक्रम कर सकेंगे।

नगर पालिकाध्यक्ष विनय जायसवाल ने कहा, नगरपालिका क्षेत्र का सीमा विस्तार होने के बाद शहर की आबादी सवा लाख के आसपास पहुंच गई है। वैवाहिक कार्यक्रमों के लिए कोई सार्वजनिक स्थल न होने के वजह से लोगों को मैरेज हाल का सहारा लेना पड़ता है, जिससे लोगों को अधिक रुपये खर्च करना पड़ता है। इससे गरीब तबके के लोगों को परेशानी होती है। खर्च से राहत दिलाने के लिए कल्याण मंडप का निर्माण कराने का प्रस्ताव सीएम से किया गया था। शासन की ओर से धन स्वीकृत हो गया है, शीघ्र निर्माण शुरू कराया जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।