विधिक इंटर्नशिप को 25 मई तक करें आवेदन
Kushinagar News - कुशीनगर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विधि छात्रों के लिए 1 जून से 30 जून तक इन्टर्नशिप का आयोजन किया जा रहा है। इच्छुक छात्र 15 से 25 मई के बीच निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं। अधिक...

कुशीनगर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व अपर जिला जज शैलेन्द्र मणि त्रिपाठी ने सूचना दी है कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विधि छात्रों का 1 जून से 30 जून तक इन्टर्नशिप कराया जाना है। जो विधि छात्र इन्टर्नशिप करना चाहते हैं, वह निर्धारित प्रारूप पर अपना विवरण भरकर आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कुशीनगर में 15 मई से 25 मई तक आवेदन जमा कर सकते हैं। अधिक जानकारी एवं फार्म प्राप्त करने हेतु किसी भी कार्यदिवस में प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक कार्यालय में उपस्थित हो सकते हैं। एडीजे श्री त्रिपाठी ने बताया कि विधि छात्रों को इन्टर्नशिप कराने हेतु राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रदेश के समस्त जनपदों को कलस्टर डिस्ट्रिक्ट बनाते हुए जोनलवाईज किया जाना है।
इस प्रकार जनपद कुशीनगर के विधि छात्रों का इन्टर्नशिप जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोरखपुर द्वारा कराया जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।