पहलगाम की घटना को लेकर आक्रोश, जम्मू-कश्मीर की यात्रा कर रहे कैंसिल पहलगाम की घटना को लेकर आक्रोश, जम्मू-कश्मीर की यात्रा कर
Kushinagar News - पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देवरिया जिले में लोगों में आक्रोश है। कई पर्यटकों ने अपनी जम्मू-कश्मीर यात्रा रद्द कर दी है। अब लोग उत्तराखंड, नैनीताल और शिमला जाने की योजना बना रहे हैं। ट्रैवल...

देवरिया, निज संवाददाता। पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर जिले में काफी आक्रोश है। इस घटना पर जहां लोग गुस्सा जता रहे हैं वहीं कुछ लोग पहले से तय जम्मू-कश्मीर की यात्रा कैंसिल करने लगे हैं। कई लोगों ने गर्मी की छुट्टी में वैष्णों देवी, श्रीनगर व जम्मू कश्मीर के अन्य जगहों पर जाने की तैयारी कर रखी थी। इसका असर ट्रैवेल्स एजेंसियों पर भी पड़ा है, जम्मू- कश्मीर की यात्रा पर जाने वाले कई वाहनों की बुकिंग कैंसिल चुकी है। अब लोग जम्मू- कश्मीर के प्लान को कैंसिल करने के साथ ही उत्तराखण्ड, नैनिताल, शिमला, देहरादूर जाने की योजना बना रहे हैं। शहर के रामगुलाम टोला के रहने वाले नीरज श्रीवास्तव अपने परिवार के साथ मई माह के शुरूआती सप्ताह में वैष्णों देवी व श्रीनगर की यात्रा करने की योजना बनाए थे, लेकिन इसी बीच मंगलवार को पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जानकारी मिली। जिससे वह वैष्णों देवी जाने की योजना को कैंसिल कर दिए। बातचीत में उन्होंने ने बताया कि आतंकी हमले के बाद से मन में एक भय बन गया है, अब वहां स्थिति सामान्य होने के बाद ही जाने के लिए सोचा जाएगा। वहीं शहर के राघवनगर के रहने वाले राहुल सोनी भी अपने परिवार के साथ वैष्णों देवी की यात्रा करने का योजना बनाए थे, जाने के लिए राहुल ने ट्रेन का टिकट भी करा लिया है। लेकिन आतंकी हमले से उनके मन में भय है, उन्होने जाने का प्लान आगे बढ़ा लिया है। राहुल ने बताया कि आतंकी हमले को देखते हुए वहां जाने का प्लान कैंसिल कर दिया गया है। स्थिति सामान्य होने के बाद जून में जाने का विचार किया जाएगा। स्टेशन रोड के संतोष चौरसिया इसी महीने के अंत में वैष्णों देवी जाने की योजना बनाए थे, लेकिन हमले की जानकारी होने के बाद वह भी अपना प्लान कैंसिल कर दिए है। ऐसे में जिले से जम्मू-कश्मीर जाने वाले लोगों की यात्रा कैंसिल होने से ट्रैवेल्स एजेंसियों पर भी इसका असर पड़ा है। जम्मू- कश्मीर यात्रा के लिए जाने वाली गाड़ियों की बुकिंग भी प्रभावित हुई हैं।
------------------------
सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का आक्रोश
पहलगाम के आतंकी हमले को लेकर लोगों ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर काफी आक्रोश व्यक्त किया है। एक व्हाट्सएप ग्रुप में यूजर प्रदीप ने लिखा है यदि हम अब भी नहीं चेते तो अपने पतन के लिए स्वयं जिम्मेदार होंगे। एक यूजर कृष्णकान्त उपाध्याय ने लिखा है कि कश्मीर में धार्मिक स्थलों से आतंक के खिलाफ ऐलान हो रहा था। यह पहली बार है, जाहिर कश्मीर खुशहाली की ओर जा रहा था। वहां जीवन चल पड़ा था जो आतंकवादियों को रास नहीं आया। रजनीश मणि बबूल ने लिखा है कि निर्दोष निहत्थे लोगों की हत्या केवल असुरों का धर्म हो सकता है। ऐसे असुरों का समूल नाश करना होगा।
आतंकी हमले पर बोले लोग---------
आतंकी हमले का असर ट्रैवेल्स एजेंसी पर पड़ी है, वैष्णों देवी, श्रीनगर जाने वाले यात्री अब वहां जाने से कतरा रहे हैं। वहां की आधे से अधिक बुकिंग प्रभावित होने की भी उम्मीद है। अब लोग नैनिताल, शिमला, देहरादून की बुकिंग बढ़ सकती है।
- जितेन्द्र जायसवाल उर्फ बंटी, ट्रैवेल्स संचालक।
पहलगाम हमले से जम्मू- कश्मीर जाने वाले लोग अपना ट्रिप कैंसिल कर रहे हैं। इससे सैलानियों की संख्या जम्मू- कश्मीर में कम होगी। साथ ही ट्रैवेल्स एजेंसी वाले भी प्रभावित होंगे। आतंकवाद के चलते एक बार फिर से जम्मू-कश्मीर में आर्थिक बदहाली आएगी।
इजहारूल हक सिद्दीकी, ट्रैवेल्स संचालक।
------------------
हमले से अखरोट, केसर के आवग में थोड़ी दिक्कत आ सकती है, जिससे इसके दामों में वृद्धि होने की उम्मीद जताई जा सकती है। जम्मू- कश्मीर से वराणसी व गोरखपुर आता है। जम्मू- कश्मीर से वाहनों के आने में दिक्कत होने पर दाम बड़ सकते हैं।
राकेश बरनवाल, सूखा फल विक्रेता।
---------------
यह घटना दु:खद है, जिनको आतंकी हमले में मारा गया है ये लोग निर्दोष थे, ये लोग घूमने गए थे। यह घटना सबको झकझोर देने वाली है। सरकार को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।
- सरदार मन्ना सिंह,जनरल स्टोर व्यापारी।
---------------
इस बार मई महीने में वैष्णों देवी व श्रीनगर परिवार के साथ जाने का प्लान था। लेकिन इस आतंकी हमले के कारण प्लान कैंसिल हो गया है। अब जाने में भय लग रहा है, घटना निंदनीय है।
गोपाल रूंगटा, दवा विक्रेता।
---------------
इसी महीने के अंत में जम्मू- कश्मीर जाने की तैयारी थी, आतंकी हमले के कारण उसे रद्द कर दिया गया है। अब स्थिति समान्य होने पर आने विचार किया जाएगा।
संतोष चौरसिया, स्टेशन रोड।
--------------
जम्मू से स्टोर किया गया सेब आ रहा है,ट्रांसपोर्टेशन में दिक्कत होने पर सेब का शार्टेज हो सकता है, जिससे सेब के दामों में इजाफा होने की उम्मीद है। हालांकि यह घटना निंदनीय है।
शकील अहमद सिद्दीकी, अध्यक्ष थोक फल विक्रेता संघ।
---------------------
राजनीतिक दलों ने जताई कड़ी नाराजगी
यह हमला भारत की एकता और अखंडता पर गहरी चोट है और एक गहरी साजिश है। इस घटना से पूरा देश मर्माहत है साथ ही वैश्विक स्तर पर कई देशों ने इस घटना की निंदा की है और ये विश्वास जताया है कि वो आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई में पूरी तरह भारत के साथ हैं।
भूपेंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष भाजपा।
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों के साथ हुई घटना की जितनी निंदा की जाए कम है। दोषियों को बख्शा नहीं जाना चाहिए। घटना में मारे गए लोगों को सरकार उचित मुआवजा दे। घायलों को बेहतर से बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराया जाना चाहिए।
व्यास यादव, जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी।
कश्मीर में पर्यटकों की हत्या अत्यंत ही निंदनीय है। वादी के मैदान में घूमने गये निहत्थे लोगों पर जिस तरह से आतंकियों ने हमला किया वह बहुत ही दुखद है। सरकार को आतंकियों से निपटने को सख्त कदम उठाना होगा, जिससे आगे इस तरह की घटना की पुनरावृति न हो सके।
विजय शेखर मल्ल रोशन, जिलाध्यक्ष, कांग्रेस।
पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले में अनेकों लोगों के मारे जाने की घटना अत्यंत दुखद, निन्दनीय व चिन्तनीय है। पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। सरकार इस घटना को पूरी गंभीरता से लेकर सख्त कार्रवाई करे।
ई.अम्बरीश कुमार,
जिलाध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी,देवरिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।