पुलिस मुठभेड़ में ईनामी पशु तस्कर को लगी गोली, गिरफ्तार
Kushinagar News - कुशीनगर, वरिष्ठ संवाददाता। गुरुवार की शाम को पुलिस की फिर पशु तस्कर से मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में 25 हजार रुपये का ईनामी पशु तस्कर पैर में गोली लगने

कुशीनगर, वरिष्ठ संवाददाता।
गुरुवार की शाम को पुलिस की फिर पशु तस्कर से मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में 25 हजार रुपये का ईनामी पशु तस्कर पैर में गोली लगने से घायल हो गया। वह पटहेरवा थाने का गैंगस्टर है। गैंगस्टर का केस दर्ज होने के बाद से ही वह फरार था। उसकी गिरफ्तारी पर एसपी ने 25 हजार रुपये का ईनाम रखा था।
एसपी कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार गुरुवार को पटहेरवा क्षेत्र में एक पशु तस्कर के होने की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना पर तत्काल योजना बनाते हुए पुलिस टीमों का गठन किया गया। तय योजना के अनुसार पटहेरवा, तरयासुजान, चौराखास, तमकुहीराज थानों व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम पटहेरवा थाना क्षेत्र में लबनिया से सेवरही जाने वाले मार्ग के पास घेराबंदी कर चेकिंग शुरू कर दी। देर शाम को चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल तेज रफ्तार से आते दिखी। पुलिस टीम ने उसे रोकने का प्रयास किया गया तो मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति ने लक्ष्य साधकर पुलिस टीम पर जान मारने की नीयत से फायर कर दिया। जवाबी प्रतिरक्षा में पुलिस टीम ने फायरिंग तो उसके पैर में गोली लग गयी और वह घायल होकर गिर पड़ा। पुलिस टीम ने उसे हिरासत में ले लिया। उसकी पहचान नौसाद मंसूरी पुत्र नसरुद्दीन मंसूरी निवासी चफवा कला थाना खामपार जनपद देवरिया के रुप में हुई। यह वही गैंगस्टर पशु तस्कर था, जिसकी पटहेरवा पुलिस को तलाश थी। उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसके कब्जे से एक अवैध तमन्चा, एक जिन्दा व एक खोखा कारतूस, बिना नंबर की मोटरसाइकिल, एक कीपैड मोबाइल फोन और अपराध से अर्जित 620 रुपये नगद बरामद किया गया। घायल तस्कर को दवा इलाज के लिए पुलिस अभिरक्षा में अस्पताल भेजा गया है। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर सुसंगत धाराओं अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
मुठभेड़ की जानकारी देते हुए सीओ तमकुहीराज अमित सक्सेना ने बताया कि नौसाद मंसूरी पर थाना पटहेरवा में पिछले साल ही गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज हुआ था। तभी से वह पुलिस रिकार्ड में वांछित चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी के लिए 25000 रुपये का ईनाम घोषित किया गया था। उसका जिले मे आपराधिक इतिहास है। पटहेरवा में उसके खिलाफ गोवध निवारण अधिनियम व पशु क्रूरता आदि की धाराओं में पहले से मुकदमा दर्ज है।
यह रही मुठभेड़ में शामिल टीम
स्वाट के प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार सिंह, निरीक्षक अमित शर्मा, चौराखास के प्रभारी निरीक्षक विद्याधर कुशवाहा, तरयासुजान के प्रभारी निरीक्षक धनवीर सिंह, तमकुही राज के प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार शुक्ला, पटहेरवा थानाध्यक्ष विनय कुमार मिश्रा व स्वाट के दरोगा आलोक यादव तथा इन सभी की पुलिस टीमें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।