पीपा पुल लगने से रेता क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर
Kushinagar News - कुशीनगर के भैंसहा घाट पर लगभग 11 महीने बाद पीपा पुल लगाने से रेता क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है। इससे गांवों के निवासी अब बिना जान जोखिम में डाले खड्डा तहसील मुख्यालय आसानी से आ जा सकेंगे।...

कुशीनगर। क्षेत्र के भैंसहा घाट स्थित गंडक (नारायणी) नदी पर लगभग 11 माह बाद पीपा पुल लगने से रेता क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है। पीपापुल लगने से रेता क्षेत्र के गांवों में रहने वाले लोगों को खड्डा तहसील मुख्यालय आने जाने में अब जान जोखिम में डालकर नाव का सहारा नहीं लेना पड़ेगा। खड्डा तहसील क्षेत्र के रेता क्षेत्र के मरिचहवा, शिवपुर, नारायनपुर, हरिहरपुर तथा महराजगंज जिले के सोहगीबरवा, शिकारपुर, भोथहा सहित अन्य गांवों में लगभग 25 हजार लोग निवास करते हैं। खड्डा तहसील मुख्यालय आने जाने के लिए कोई सुगम रास्ता नहीं होने के चलते भैंसहा स्थित नारायणी नदी पर पीपा पुल लगाया गया, जिससे रेतावाती महज 10 किलोमीटर दूरी तय कर खड्डा आने जाने लगे।
हालांकि, मानसून आने पर पीपा पुल हटा लिया गया। इससे रेतावासी बिहार के रास्ते 43 किमी की दूरी तय कर खड्डा आने जाने लगे। 30 नवम्बर के बाद पीपापुल लगना था, लेकिन दिसम्बर माह बीत जाने के बाद भी पीपापुल नहीं लगा। इसके चलते रेता क्षेत्र के लोग जान जोखिम में डालकर नाव से नदी पार करने के लिए मजबूर हुए तो इन लोगों ने इसकी शिकायत क्षेत्रीय विधायक विवेकानन्द पाण्डेय से की। विधायक ने रेतावासियों की परेशानियों को देखते हुए पीपा पुल लगवाने की पहल की। लगभग 11 माह बाद टेंडर होते ही भैसहा घाट पर पीपापुल लगा दिया गया है। जब तक मानसून नहीं आता, तब तक पीपा पुल लगा रहेगा। पीपापुल लगने से रेता क्षेत्र के लोगों को आने जाने में काफी सहूलियत मिलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।