ससुराल से लौट रहे बाइक सवार युवक की ट्रैक्टर की ठोकर से मौत
Kushinagar News - खड्डा, हिन्दुस्तान संवाद। खड्डा-सिसवा मार्ग पर बंजारीपट्टी स्थित एक प्राइवेट अस्पताल के समीप रविवार की देर शाम ट्रैक्टर की चपेट में आने से ससुराल

खड्डा, हिन्दुस्तान संवाद।
खड्डा-सिसवा मार्ग पर बंजारीपट्टी स्थित एक प्राइवेट अस्पताल के समीप रविवार की देर शाम ट्रैक्टर की चपेट में आने से ससुराल से लौट रहे एक बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही परिवारीजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुटी है।
हनुमानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम बोधीछपरा के टोला एडीओ छपरा निवासी सुग्रीम 35 वर्ष पुत्र रामजी की ससुराल खड्डा थाना क्षेत्र के ग्राम लखुआ लखुई में है। रविवार को सुग्रीम बाइक से लखुआ ससुराल गया था। देर शाम वापस घर लौट रहा था कि बंजारीपट्टी रोड स्थित मेडी सिटी हास्पिटल के सामने विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर से उसकी भिड़ंत हो गई। इसमें सुग्रीम गंभीर रुप से घायल हो गया। वहीं ट्रैक्टर चालक उसे घायलावस्था में सड़क के किनारे छोड़ कर गाड़ी लेकर फरार हो गया। इसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तुर्कहा में भर्ती कराई, जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मार्ग दुघर्टना में सुग्रीम की मौत की खबर मिलते ही परिवारीजनों में कोहराम मच गया। इस सम्बन्ध में इंस्पेक्टर हर्षवर्धन सिंह का कहना है कि खड्डा क्षेत्र में ससुराल आए एक बाइक सवार युवक की अज्ञात वाहन की चपेट में आकर मौत हुई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।