चलती बाइक के पहिया में दुपट्टा फंसने से पत्नी की मौत, कोहराम
Kushinagar News - खड्डा, हिन्दुस्तान संवाद। नेपाल से कुशीनगर के कसया स्थित एक प्राइवेट

खड्डा, हिन्दुस्तान संवाद।
नेपाल से कुशीनगर के कसया स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में पति के साथ बाइक से इलाज कराने जा रही 40 वर्षीय पत्नी की रविवार को खड्डा-पडरौना मार्ग पर मठिया में चलती बाइक के पहिया में दुपट्टा फंसने से दर्दनाक मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही परिवारीजनों सहित मायके वालों में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रही थी कि मृतका के परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया।
कुशीनगर के खड्डा थाना क्षेत्र के ग्राम बहोर छपरा निवासिनी रीना गुप्ता की शादी नेपाल देश के ग्राम विलासपुर थाना नवलपरासी निवासी राजकुमार गुप्ता के साथ हुई थी। पत्नी रीना गुप्ता का इलाज कुशीनगर जिले के कसया स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में चलता था। रविवार को पति राजकुमार पत्नी रीना का इलाज कराने के लिए बाइक से ससुराल पहुंचा। वहां से दोपहर में दोनों कसया के लिए निकले। अभी वह खड्डा-पडरौना मार्ग पर ग्राम मठिया में पहुंचे थे कि रीना का दुपट्टा बाइक के पहिए में फंस गया। इससे गला दबने से वह बाइक से नीचे गिरकर घायल हो गयी। मौके पर जुटे लोगों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तुर्कहा पहुंचाया, जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रीना की सड़क हादसे में मौत होने की सूचना मिलते ही परिवारीजनों सहित मायके के लोगों में कोहराम मच गया। इस घटना की सूचना मिलते ही एसआई अरविन्द यादव अस्पताल पहुंच गए और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजने की कार्रवाई करते कि परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। इसके बाद परिजन शव को अपने साथ लेकर चले गए। उसकी मौत से दोनों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।