Tragic Collision Youth Dies in Bike-Tempo Crash in Hata बाइक और टेंपो में हुई जोरदार भिड़ंत में एक की मौत, छह घायल, Kushinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsTragic Collision Youth Dies in Bike-Tempo Crash in Hata

बाइक और टेंपो में हुई जोरदार भिड़ंत में एक की मौत, छह घायल

Kushinagar News - हाटा, हिन्दुस्तान संवाद। हाटा कोतवाली क्षेत्र के बलेसर चौराहे पर बाइक और टेंपो में आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। इसमें बाइक सवार युवक की दर्द

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरSun, 16 March 2025 01:45 AM
share Share
Follow Us on
बाइक और टेंपो में हुई जोरदार भिड़ंत में एक की मौत, छह घायल

हाटा, हिन्दुस्तान संवाद।

हाटा कोतवाली क्षेत्र के बलेसर चौराहे पर बाइक और टेंपो में आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। इसमें बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं बाइक व टेंपो सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गये। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज घायलों को अस्पताल पहुंचायी। सभी घायलों का इलाज मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में चल रहा है।

हाटा नगर पालिका क्षेत्र के पगरा निवासी विंद्रेश गुप्त उम्र 23 वर्ष अपने दोस्त कालिका राव नगर निवासी धनंजय चौहान उम्र 22 वर्ष व मंटू चौहान 20 वर्ष के साथ बाइक से शुक्रवार की शाम छह बजे रिश्तेदारी हाटा-पिपराइच मार्ग स्थित लक्ष्मीपुर के टोला रामकटोरी में होली मिलने जा रहे थे। अभी वह बलेसर चौराहा के समीप पहुंचे थे कि हाटा की ओर से आ रही टेंपो से आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। इसमें बाइक सवार तीन युवक समेत टेंपो पर परिवार के साथ घर लौट रहे कसया निवासी संजय पुत्र मोहन 40 वर्ष, पुत्र रवि 13 वर्ष, पुत्री सान्वी उम्र 05 वर्ष तथा पत्नी रेखा 35 वर्ष घायल हो गये। इस हादसे में बाइक व टेंपो सवार सभी लोग घायल हो गये। मेन सड़क पर हुये हादसे से चीख पुकार मच गई। उनके रोने की आवाज सुनकर अगल-बगल के लोग मौके पर पहुंच गये और पुलिस को सूचना देते हुये सबको सीएचसी हाटा पहुंचाया। वहां पर डॉक्टरों ने विंद्रेश गुप्त को मृत घोषित कर दिया तथा अन्य गंभीर रूप से घायलों को प्राथमिक उपचार के वाद मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया। युवक की मौत से परिवारीजनों में कोहराम मचा गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।