Tragic Incident in Padrauna Two Lives Lost on Ram Navami रामनवमी पर सुबह से गुलजार रहने वाले मंदिर के समीप छाया रहा मातम, Kushinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsTragic Incident in Padrauna Two Lives Lost on Ram Navami

रामनवमी पर सुबह से गुलजार रहने वाले मंदिर के समीप छाया रहा मातम

Kushinagar News - पडरौना। पडरौना के इंदिरा नगर मोहल्ले में ह्दयाविरादक घटना से लोग पूरा दिन गमगीन रहे। पूरी रात मोहल्ले के लोग जगे रहे। अधिकांश घरों में चूल्हा नहीं

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरMon, 7 April 2025 04:29 AM
share Share
Follow Us on
रामनवमी पर सुबह से गुलजार रहने वाले मंदिर के समीप छाया रहा मातम

पडरौना।

पडरौना के इंदिरा नगर मोहल्ले में ह्दयाविरादक घटना से लोग पूरा दिन गमगीन रहे। पूरी रात मोहल्ले के लोग जगे रहे। अधिकांश घरों में चूल्हा नहीं जला। रामनवमी के दिन मंदिर परिसर सुबह लेकर शाम तक श्रद्धालुओं से गुलजार रहता था। वहां पर पूरा दिन मातम का छाया पसरा रहा। लोग इक्का-दुक्का घटना स्थल पहुंचकर जानकारी लेते रहे। मोहल्ला में पूर्व सभासद समेत दो लोगों की मौत ने सबको हीला कर रख दिया है। रात भर जागने के बाद सुबह नम आंखों से विदा किया।

पडरौना के सातों बहिनिया मंदिर इंदिरा नगर के प्रमुख देवी स्थान है। वहां पर पूरे नवरात्र समेत आम दिनों में श्रद्धालु पहुंच कर पूजन अर्चन करते हैं। मान्यता है कि मंदिर परिसर में सबकी मनोकामनाएं पूरी होती है। रामनवमी के दिन मोहल्ला समेत आसपास मोहल्ला की महिलाएं पहुंच कर मातारानी की कड़ाई चढाती है, लेकिन रामनवमी के एक दिन पूर्व यकायक नीम का पेड़ गिरने से दो लोगों की मौत व पुजारी समेत पांच लोगों के घायल होने के कारण पूरा पडरौना शहर गमगीन रहा। सुबह मंदिर पहुंच कर पूजा करने की जगह मोहल्लावासी श्मशान घाट पर दोनों शवों को लेकर अंतिम संस्कार करने पहुंचे थे। मोहल्ला की महिलाएं मंदिर पहुंच कर कड़ाई चढ़ाने की हिम्मत नहीं जुटा सकी। मंदिर से कुछ दूरी पर स्थित दोनों घरों में रात से लेकर दोपहर चीख पुजार मची हुई थी। बच्चों के करूण क्रंदन से सबकी आंखें निकल जा रही थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।