Train Accident Leads to Death of 42-Year-Old Man Near Khadda Railway Station खड्डा स्टेशन के पास ट्रेन से गिर कर यात्री की मौत, Kushinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsTrain Accident Leads to Death of 42-Year-Old Man Near Khadda Railway Station

खड्डा स्टेशन के पास ट्रेन से गिर कर यात्री की मौत

Kushinagar News - खड्डा, हिन्दुस्तान संवाद। खड्डा रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन से गिरकर कस्बा निवासी

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरWed, 13 Nov 2024 12:59 AM
share Share
Follow Us on
खड्डा स्टेशन के पास ट्रेन से गिर कर यात्री की मौत

खड्डा, हिन्दुस्तान संवाद। खड्डा रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन से गिरकर कस्बा निवासी एक 42 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने पनियहवा घाट पर शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

खड्डा कस्बे के नेहरु नगर मोहल्ला निवासी सत्यप्रकाश श्रीवास्तव के दो पुत्र बडा संतोष श्रीवास्तव था और छोटा अभिषेक श्रीवास्तव है। संतोष श्रीवास्तव कुछ वर्ष पूर्व बच्चों को पढ़ाता था। संतोष श्रीवास्तव मंगलवार की भोर में गोरखपुर से बिहार जाने वाली किसी ट्रेन से खड्डा आ रहा था। वह खड्डा रेलवे स्टेशन के समीप अचानक ट्रेन से नीचे गिरकर गंभीर रुप से घायल हो गया। पीआरवी पुलिस ने घायल अवस्था में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तुर्कहा में पहुंचाया, जहां डाक्टर ने उसकी हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

परिजन उसे जिला अस्पताल न ले जाकर गोरखपुर मेडिकल कालेज गोरखपुर पहुंच गए। वहां से भी डॉक्टरों ने उसे रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज से एक निजी अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। शाम को उसका शव खड्डा पहुंचा तो दरवाजे पर शुभ चिंतकों का तांता लग गया। मौके पर पहुंचकर चेयरमैन दुर्गेश वर्मा ने परिवार के लोगों को ढांढस बंधाया। इसके बाद पनियहवा घाट पर नम आंखों से शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।