बैनामे की जमीन पर कब्जा करने का आरोप
Kushinagar News - कुशीनगर के बैजूपट्टी की शिवकुमारी देवी ने चार ग्रामीणों पर पुलिस की मिलीभगत से उनकी जमीन पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाया है। एसडीएम को शिकायत पत्र सौंपकर कार्रवाई की मांग की गई। एसडीएम ने तरयासुजान...

कुशीनगर। तरयासुजान थानाक्षेत्र के बैजूपट्टी निवासी एक महिला गांव के चार लोगों पर पुलिस की मिलीभगत से बैनामे की जमीन पर जबरन कब्जा करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में कुहीराज के एसडीएम क़ो पत्रक सौंपकर कार्रवाई की मांग की। एसडीएम ने तरयासुजान पुलिस क़ो मामले मे जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया है।
बैजूपट्टी निवासी शिवकुमारी देवी पत्नी संजय गुप्ता ने एसडीएम ऋषभ पुंडीर क़ो शिकायती पत्रक सौंपकर बताया है कि वर्ष 2022 में उन्होंने गांव के एक व्यक्ति से बतौर बैनामेदार जमीन का हिस्सा खरीदा। उस जमीन पर वह काबिज है, लेकिन गांव के ही चार लोग आठ मार्च को हथियार व लाठी-डंडे से लैस होकर उस भूमि पर जबरन अवैध निर्माण कराने लगे। इसकी सूचना उसने डायल 112 पर पुलिस को दी। डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और निर्माण रोककर दोनों पक्षों क़ो थाने पर बुलाया। पीड़ित पक्ष थाने पर पहुंच गया, लेकिन दूसरा पक्ष नहीं गया और अवैध निर्माण करा लिया। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि तरयासुजान थाने पर तैनात कुछ पुलिसकर्मियों की मिलीभगत से हमें थाने पर भेज दिया गया और दूसरे पक्ष ने अवैध निर्माण कार्य करा लिया है।
इस संबंध में एसडीएम तमकुहीराज ऋषभ पुंडीर ने बताया कि तरयासुजान पुलिस क़ो जांच कर अग्रिम विधिक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।