आज से चैती मेले की बंद होगी बिजली-पानी की सुविधा
Lakhimpur-khiri News - शहर के ऐतिहासिक चैती मेले में नगर पालिका परिषद द्वारा दी जा रही सुविधाएं बुधवार से बंद कर दी जाएंगी। दुकानदारों को खुद अपनी व्यवस्था करनी होगी। मेला 4 अप्रैल को शुरू हुआ था और 19 अप्रैल को इसका समापन...

शहर के ऐतिहासिक चैती मेले में नगर पालिका परिषद द्वारा दी जा रही सुविधाएं बुधवार से बंद कर दी जाएगी। दुकानदारों को खुद अपनी व्यवस्था करनी होगी। शहर के ऐतिहासिक चैती मेले की शुरुआत 4 अप्रैल को हुई थी। हर रोज मेला मंच पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम कराए गए। जिसमें कुल हिंद मुशायरा और अखिल भारतीय कवि सम्मेलन की खूब प्रशंसा हुई। 19 अप्रैल को मेले का विधिवत समापन कर दिया गया। दूरदराज से आए दुकानदारों और स्थानीय लोगों की मांग पर नगर पालिका परिषद द्वारा मेले को औपचारिक तौर पर तीन दिन के लिए बढ़ा दिया गया था। जिसका समय मंगलवार को पूरा हो गया। बुधवार को चैती मेले में नगर पालिका परिषद द्वारा बिजली, पानीकी दी जाने वाली सुविधाएं बंद हो जाएगी। जो दुकानदार अपनी मर्जी से दुकान लगाए रहेंगे उन्हें बिजली पानी और सफाई की खुद व्यवस्था करनी होगी। नगर पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू ने बताया कि मेले को तीन दिन ही बढ़ाया गया है। इसके बाद जो व्यापारी वहां बचेंगे, वे जनरेटर आदि की व्यवस्था खुद कर लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।