भाजपा विधायक मंजू त्यागी के खिलाफ मुकदमे के आदेश
Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर में सहकारी समिति के चुनाव में नामांकन पत्रों को जबरन छीनने के मामले में कोर्ट ने भाजपा विधायक मंजू त्यागी और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है। चुनाव अधिकारी के आने में देरी के...
लखीमपुर। लखीमपुर में सहकारी समिति (बी-पैक्स) फूलबेहड़ के संचालक मंडल के चुनाव के लिए होने वाले नामांकन में विरोधी प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों व रजिस्टर को जबरन छीन ले जाने के मामले में कोर्ट ने श्रीनगर की भाजपा विधायक मंजू त्यागी और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर विवेचना का आदेश दिया है। एसीजेएम श्रद्धा देवा ने थानाध्यक्ष फूलबेहड़ को आदेशित किया है कि मामले की एफआईआर दर्ज कर एक सप्ताह के अंदर उसकी प्रति न्यायालय को प्रेषित करें। बहुउद्देश्यीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति लिमिटेड (बी पैक्स) फूलबेहड़ के संचालक मंडल के चुनाव का नामांकन 12 सितम्बर 2024 को नियत था और नायब तहसीलदार शिरीष त्रिपाठी को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया था। फूलबेहड़ के आकाश सिंह समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी थे जबकि शिवभगवान मौर्य भाजपा के प्रत्याशी थे। एसीजेएम कोर्ट में दायर याचिका में आकाश सिंह ने बताया कि वह अपने अनुमोदक और प्रस्तावकों के साथ नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए समिति कार्यालय पहुंचे तो वहां मौजूद पुलिस बल ने कहा कि अभी चुनाव अधिकारी नहीं आये हैं। दोपहर ढाई बजे चुनाव अधिकारी ने काफी टालमटोल के बाद प्रत्याशियों को नामांकन पत्र दिये। इसी दौरान श्रीनगर से भाजपा विधायक मंजू त्यागी अपने समर्थकों और प्रत्याशी शिवभगवान मौर्या के साथ कार्यालय पहुंची और जबरन सभी प्रत्याशियों के नामांकन पत्र व रजिस्टर छीनकर सभी को धमकी देती हुई चली गईं। आकाश सिंह और अन्य प्रत्याशियों ने जब शोर मचाया तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर सभी को खदेड़ दिया। आकाश सिंह ने इसकी रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए उच्चाधिकारियों को प्रार्थनापत्र दिए लेकिन रिपोर्ट नही दर्ज हुई। बाद में आकाश सिंह ने विधायक मंजू त्यागी व प्रत्याशी शिवभगवान मौर्या समेत अन्य लोगों के खिलाफ कोर्ट में प्रार्थनापत्र दिया। आकाश सिंह ने कई समाचार पत्रों की कटिंग और वीडियो क्लिप की पेन ड्राइव भी दाखिल की। सुनवाई करते हुए एसीजेएम श्रद्धा देवा ने मामले को गंभीर व लोकतंत्र की शुचिता और अखण्डता से सम्बंधित मानते हुए एफआईआर दर्ज कर विवेचना के लिए थानाध्यक्ष फूलबेहड़ को आदेशित किया है।
घटना वाले दिन सपा के लोग वहां दबंगई कर रहे थे। कार्यकर्ताओं की सूचना पर मौके पर गई थी। मैं समाज के लिए हमेशा संघर्ष करती रहती हूं, इसलिए सपा के लोग मुझे निशाने पर ले रहे हैं। मुकदमे के बारे में मुझे जानकारी नहीं है।
- मंजू त्यागी, विधायक श्रीनगर
विधायक के खिलाफ मुकदमे के आदेश की जानकारी नहीं है। मैं अभी बाहर हूं और मामले के बारे में जानकारी पता कर रहा हूं।
- सुनील सिंह, जिलाध्यक्ष भाजपा, लखीमपुर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।