Disability Aid Camps in Nighasan and Ramiyabehada for Disabled Individuals उपकरण के लिए दिव्यांगों का चिन्हीकरण शिविर 10 व 11 को, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsDisability Aid Camps in Nighasan and Ramiyabehada for Disabled Individuals

उपकरण के लिए दिव्यांगों का चिन्हीकरण शिविर 10 व 11 को

Lakhimpur-khiri News - जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी अभय सागर ने बताया कि दिव्यांगों को सहायक उपकरण देने के लिए 10 मार्च को निघासन और 11 मार्च को रमियाबेहड़ में शिविर आयोजित किए जाएंगे। दिव्यांगों को आधार, आय...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीFri, 7 March 2025 07:36 PM
share Share
Follow Us on
उपकरण के लिए दिव्यांगों का चिन्हीकरण शिविर 10 व 11 को

जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी अभय सागर ने बताया कि छूटे हुए दिव्यांगों को सहायक उपकरण देने के लिए चिन्हांकन शिविर निघासन व रमियाबेहड़ में लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 10 मार्च को निघासन ब्लॉक परिसर में सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक कैम्प लगेगा। यहां निघासन ब्लॉक व नगर पंचायत के दिव्यांग शामिल हो सकते हैं। वहीं 11 मार्च को रमियाबेहड़ में शिविर आयोजित किया जाएगा। यहां रमियाबेहड़ के दिव्यांग शामिल हो सकेंगे। उन्होंने बताया कि आधार, आय प्रमाणपत्र, दिव्यांगता प्रमाणपत्र, निवास, जाति प्रमाणपत्र व एक पासपोर्ट फोटो लेकर शिविर में पहुंचकर भाग लें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।