District Hospital Launches STEMI Cell Unit for Heart Attack Patients स्टेमी सेल यूनिट हार्ट अटैक रोगियों को देगा राहत, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsDistrict Hospital Launches STEMI Cell Unit for Heart Attack Patients

स्टेमी सेल यूनिट हार्ट अटैक रोगियों को देगा राहत

Lakhimpur-khiri News - जिला अस्पताल में स्टेमी सेल यूनिट (एसटी एलिवेशन मायोकार्डियल इन्फाक्र्शन) की शुरुआत की गई है। इससे हार्ट अटैक रोगियों को बेहतर उपचार मिलेगा। इस कार्यक्रम के तहत, सीने में दर्द वाले सभी मरीजों का ईसीजी...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीTue, 8 April 2025 06:21 PM
share Share
Follow Us on
स्टेमी सेल यूनिट हार्ट अटैक रोगियों को देगा राहत

जिला अस्पताल में शुरु हुआ स्टेमी सेल यूनिट (एसटी एलिवेशन मायोकार्डियल इन्फाक्र्शन) की शुरुआत हुई है। इससे हार्ट अटैक रोगियों को लाभ होगा। ह्दय रोग विशेषज्ञ की कमी को देखते हुए शासन ने ह्दय रोगियों के बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल संबद्ध स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय मोतीपुर ओयल, खीरी में इस्टमी सेल प्रोग्राम शुरू किया गया है। सीएमएस डॉ. आरके कोली की अध्यक्षता में बैठक में प्रोग्राम के नोडल अधिकारी डॉ. एसके मिश्रा सहित समस्त इमर्जेसी मेडिकल आफिसर, जिला अस्पताल व मेडिकल कालेज के फिजीशियन, इमर्जेसी वार्ड में तैनात स्टाफ नर्सो व फार्मासिस्ट मौजूद रहे। इस बैठक में ह्दय रोगियों की पहचान उनके प्राथमिक उपचार सहित उच्च केन्द्र पर इलाज के लिए समय रहते भेजने पर विस्तार से विचार विमर्श किया गया। सीएमएस डॉ आरके कोली ने बताया कि (स्टेमी)एस टी एलिवेशन मायोकार्डियल इन्फाक्र्शन की शुरुआत शासन द्वारा की गई है। इससे ह्दय रोगियों की जान को बचाया जा सके। सीने में दर्द की शिकायत को लेकर जिला अस्पताल में आने वाले सभी मरीजों का ईसीजी किया जाएगा। लक्षणों और वर्तमान स्थित की जाच कर डाक्टर स्टेमी सेल वाट्स ऐप ग्रुप पर केजीएमयू लखनऊ के ह्दय रोग विशेषज्ञ से संपर्क कर इलाज जान पायेगें। कम समय में इलाज से न सिर्फ ह्दय रोगियों की जान बचाई जा सकेगी बल्कि ह्दयाघात से होनी वाली मृत्यु दर में भी कमी आएगी। इसके लिए जिला अस्पताल में तैनात वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एसके मिश्रा को लखनऊ प्रशिक्षण के लिए भी भेजा गया था। उन्ही को जिला अस्पताल में संचालित हो रहें स्टेमी सेल प्रोग्राम का नोडल भी बनाया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।