Electric Shock Kills Cow in Piliyakaln Due to Faulty Wiring करंट की चपेट में आने से पालतू पशु की मौत , Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsElectric Shock Kills Cow in Piliyakaln Due to Faulty Wiring

करंट की चपेट में आने से पालतू पशु की मौत

Lakhimpur-khiri News - पलियाकलां में सरस्वती स्कूल जाने वाले मार्ग पर एक पालतू भैंस करंट की चपेट में आ गई। भैंस तालाब में पानी में घुसने पर करंट लगने से मर गई। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग को सूचित किया लेकिन अभी तक कोई...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीTue, 15 April 2025 01:59 AM
share Share
Follow Us on
करंट की चपेट में आने से पालतू पशु की मौत

पलियाकलां। पलिया संपूर्णानगर रोड पर सरस्वती स्कूल जाने वाला मार्ग रिक्खीपुरव जाने वाली रोड के किनारे करंट की चपेट में आने से ग्रामीण के पालतू पशु की मौत हो गई। बताया जाता है कि दोपहर के समय नसरत पुत्र मुख्तियार निवासी रिक्खी पुरवा की भैंस सड़क किनारे चर रही थी। चरते-चरते वह तालाब किनारे पहुंच गई और तालाब में भरे पानी में घुस गई। जैसे ही पैर पानी में घुसा वैसे ही भैंस को करंट लग गया और भैंस पानी में ही मर गई। ग्रामीण ने बताया कि विद्युत विभाग का अर्थिंग का तार लगा हुआ है जिससे पानी में अर्थिंग आने के चलते उसकी भैंस करंट के चपेट में आने से मर गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना विद्युत विभाग के अधिकारी व कर्मचारी को दी। लेकिन अभी तक कोई विद्युत विभाग का अधिकारी व कर्मचारी नहीं पहुंचा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।