एफसीआई के अधिकारियों ने किया निरीक्षण
Lakhimpur-khiri News - भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) की टीम ने मंडी समिति का निरीक्षण किया और गेहूं की गुणवत्ता का मूल्यांकन किया। उन्होंने बारिश के कारण गेहूं को हुए नुकसान का आकलन किया, यह देखने के लिए कि क्या उसकी गुणवत्ता...

भारतीय खाद्य निगम के अधिकारियों की टीम ने मंडी समिति का निरीक्षण किया और वहां पर आने वाले गेंहू को देखा। ताकि मानकों में छूट देकर उसकी खरीद की जा सके। नवीन मंडी समिति में पहुंची एफसीआई की टीम ने मंडी में आने वाले गेहूं का निरीक्षण किया। टीम यह जानकारी करना चाह रही थी कि बारिश की वजह से गेहूं को कितना नुकसान हुआ है। उसकी केवल चमक खत्म हुई है या उसकी क्वालिटी भी खराब हो गई है। एफसीआई के क्रय केंद्रों द्वारा ही गेहूं लेने से मना किया जा रहा था। जांच करने वाले अधिकारियों ने मानको में छूट देने के लिए क्रय केंद्र से नमूने लिए हैं जिसे जांच के लिए भेजा गया है। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद किसानों को गेहूं बिक्री के मानकों में छूट दिए जाने पर निर्णय लिया जाएगा। मार्केटिंग इंस्पेक्टर आदित्य सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार की एफ सीआई की टीम नवीन मंडी समिति आई थी और केंद्रों पर पहुंचे गेहूं का निरीक्षण किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।