Fraud Case 10 Lakh Scam in Mohammadi for Overseas Job विदेश भेजने के नाम पर दस लाख की ठगी, मुकदमा दर्ज, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsFraud Case 10 Lakh Scam in Mohammadi for Overseas Job

विदेश भेजने के नाम पर दस लाख की ठगी, मुकदमा दर्ज

Lakhimpur-khiri News - विदेश भेजने के नाम पर एक युवक से 10 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। रविंद कुमार ने अपने भाई मुनीब को विदेश भेजने के लिए गुरमेल सिंह को कई बार पैसे ट्रांसफर किए। हालांकि, गुरमेल ने न तो...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीThu, 20 Feb 2025 08:04 PM
share Share
Follow Us on
विदेश भेजने के नाम पर दस लाख की ठगी, मुकदमा दर्ज

विदेश भेजने के नाम पर दस लाख की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। घटना मोहम्मदी के एक युवक के साथ हुई है। उसने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने केस दर्ज किया है। इलाके के गांव फिरोजपुर निवासी रविंद कुमार ने बताया कि वह अपने भाई मुनीब कुमार को विदेश भेजना चाहता था। उसने जानकारी के लिए गुरमेल सिंह से उनके ऑफिस दशमेश ओवरसीज गोला रोड आदर्श नगर कॉलानी मोहम्मदी पहुंचकर प्रक्रिया पूछी। मुनीब कुमार ने गुरमेल सिंह को कई बार में 10 लाख रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। गुरमेल को पहले हाईस्कूल, इंटरमीडिएट और ग्रेजुएशन की मार्कशीट के लिए डेढ़ लाख रुपये पांच जुलाई 2022, फाइल चार्ज के लिए डेढ़ लाख रुपये 26 अप्रैल 2023 को नकद दिए। वहीं कॉलेज फीस के लिए चार लाख रुपये सात जुलाई 2023 को ऑनलाइन किए। गुरमेल ने कभी एंबेसी फीस के लिए तो कभी हेल्थ इंश्योरेंस के नाम पर भी धनराशि वसूली। इस तरह कुल दस लाख रुपये गुरमेल सिंह को दिए। इसके बाद भी गुरमेल ने मुनीब को विदेश भेजने के लिए कोई प्रक्रिया नहीं की है। आरोप है कि गुरमेल सिंह ने उसके भाई के खाते पर अपना मोबाइल नंबर लगवाकर सारे रुपये अपने साथियों के खाते पर भेजकर निकाल लिए। तीन जनवरी 2025 को गुरमेल सिंह से जब उन्होंने रुपये मांगे तो गाली-गलौज की। जातिसूचक शब्द कहकर अपने ऑफिस से बाहर निकाल दिया और मारा पीटा। पीड़ित ने मोहम्मदी थाने में तहरीर दी। मोहम्मदी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।