गोला कप के डाइट क्रिकेट को लेकर असमंजस
Lakhimpur-khiri News - गोला कप डे नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट 28 मई से शुरू होने की संभावना है, यदि हालात सामान्य रहते हैं। इस पर चर्चा के लिए जनार्दन गिरी की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि राष्ट्र हित...

गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। गोला कप डे नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट परिस्थितियां सामान्य रहने पर 28 मई से शुरू हो सकता है। टूर्नामेंट कमेटी के मंत्री केके शुक्ल ने बताया कि इसे लेकर बीते दिवस जनार्दन गिरी की अध्यक्षता में हुई बैठक में पड़ोसी देश के साथ युद्ध जैसे हालात देखते हुए चर्चा के दौरान तय किया गया कि यदि हालात सामान्य रहे तो 28 मई से टूर्नामेंट शुरू हो सकता है। इसे लेकर 16 मई को सायं 7 बजे की बैठक होगी। उम्मीद है कि इस बैठक में निर्णय लिया जा सकेगा। बैठक में राष्ट्र हित को सर्वोपरि मानते हुए ही कोई निर्णय लेने का निश्चय किया गया।
बैठक में कमेटी के संरक्षक विधायक अमन गिरी, मधुसूदन गिरी, रावेंद्र गिरी,जोगेश साहनी, बीए,खान, द्वारिका रस्तोगी, श्रीराम राजपूत, आनंद सोनी, कमल अहमद,राजेंद्र निषाद,विनोद स्वीकार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।