Government s Negligence Leads to Soaked Wheat in Maglaganj Mandi Despite Weather Warning बारिश में भीगा खरीद केंद्रों पर लगा गेहूं, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsGovernment s Negligence Leads to Soaked Wheat in Maglaganj Mandi Despite Weather Warning

बारिश में भीगा खरीद केंद्रों पर लगा गेहूं

Lakhimpur-khiri News - मौसम विभाग की चेतावनी के बावजूद मैगलगंज मंडी में सरकारी गेहूं भीग गया। बारिश के दौरान सैकड़ों कुंटल गेहूं खुले में रखा था, जिससे यह भीग गया। जिम्मेदारों ने सुबह तिरपाल डालकर उसे ढकने की कोशिश की। मंडी...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीThu, 10 April 2025 08:55 PM
share Share
Follow Us on
बारिश में भीगा खरीद केंद्रों पर लगा गेहूं

मौसम विभाग की चेतावनी के बाद भी सरकारी सिस्टम की लापरवाही से मैगलगंज मंडी का गेहूं भीग गया। सरकारी गेहूं खरीद के बाद एकत्र किया गया गेहूं मंडी में खुले में लगा था। बुधवार रात को बारिश के दौरान सैकड़ों कुंटल गेंहू भीग गया। हालांकि गुरुवार की सुबह मंडी पहुंचे जिम्मेदारों ने इसे तिरपाल से ढक दिया। बीते दिन ही मौसम विभाग के अनुसार बारिश के अनुमान लगाए गए थे। इसके बावजूद भी मैगलगंज नवीन गल्ला मंडी परिसर में सरकारी खाद्यान्न को खुले आसमान के नीचे डाले रखा गया। बुधवार की रात को बारिश होने लगी। जिस वक्त बारिश शुरू हुई, वहां कोई अफसर मौजूद नहीं था। सैकड़ो कुंटल गेहूं बारिश में पूरी तरह भीग गया। लोगो ने भीगते हुए गेहूं की फोटो वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया। जिसके बाद हरकत में आए जिम्मेदारों द्वारा तिरपाल आदि से गेहूं को ढका गया। इस बाबत मंडी सचिव नरेशचंद्र रस्तोगी का कहना है कि 20 से 25 कुंतल गेहूं भीगा है,, तिरपाल डालकर ढकवा दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।