Severe Storm Causes Destruction in Krishna Brahma Trees and Power Lines Downed Homes Damaged तेज आंधी-पानी ने जमकर मचाया तांडव, नुकसान , Buxar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsSevere Storm Causes Destruction in Krishna Brahma Trees and Power Lines Downed Homes Damaged

तेज आंधी-पानी ने जमकर मचाया तांडव, नुकसान

कृष्णाब्रह्म क्षेत्र में गुरूवार की दोपहर तेज हवा के साथ जमकर हुई बारिश कृष्णाब्रह्म, निज प्रतिनिधि। गुरूवार की दोपहर मौसम के रूख में अचानक बदालव आया और देखते ही देखते तेज आंधी व गर्जन के साथ मूसलाधार

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरThu, 10 April 2025 09:14 PM
share Share
Follow Us on
तेज आंधी-पानी ने जमकर मचाया तांडव, नुकसान

कृष्णाब्रह्म क्षेत्र में गुरूवार की दोपहर तेज हवा के साथ जमकर हुई बारिश आंधी में पेड़ व बिजली के खंभे गिरने के साथ घरों को भी पहुंचे नुकसान कृष्णाब्रह्म, निज प्रतिनिधि। गुरूवार की दोपहर मौसम के रूख में अचानक बदालव आया और देखते ही देखते तेज आंधी व गर्जन के साथ मूसलाधार बारिश होने लगी। बिगड़ैल मौसम ने न केवल किसानों को बड़े पैमाने पर क्षति पहुंचायी, बल्कि जन-जीवन को बुरी तरह प्रभावित भी कर दिया। जगह-जगह खेत-बधारों व सड़कों पर पेड़-पौधे व बिजली के खंभे गिरे हुए थे। मौसम की सबसे अधिक मार झोपड़पट्टी में जिंदगी बसर करने वाले गरीब-मजलूमों को झेलनी पड़ी। प्रकृति ने उनके साथ इस कदर मजाक किया कि वे देर शाम तक अपने उजड़े चमन को संवारते रहे। कृष्णाब्रह्म तथा आस-पास के क्षेत्र में गुरूवार की सुबह आसमान अन्य दिनों की अपेक्षा पूरी तरह साफ था। लेकिन, दोपहर में मौसम ने अचानक करवट ली और आसमान में तेज गर्जन व चमक के साथ आंधी-पानी शुरू हो गई। मौसम के बदले रूख को भांप लोग अपने-अपने सामानों को सुरक्षित करने में जुट गए। लेकिन, करीब 02 घंटे के तांडव में मौसम ने जमकर तबाही मचायी। जगह-जगह पेड़-पौधे व बिजली के खंभे गिरने के साथ गरीबों के शेडयुक्त झोपड़ीनुमा आशियाने तबाह व बबार्द हो चुके थे। आंधी-पानी ने सबसे अधिक नुकसान चैती फसलों को पहुंचाया। खेतों में पककर तैयार और दौनी के लिए खलिहानों में रखी फसल बड़े पैमानें पर बर्बाद हुई। तेज आंधी-पानी ने कृषि कार्यों को नुकसान पहुंचाने के साथ बिजली सेवा को भी प्रभावित कर दिया। इलाकाई गांवों में विद्युत आपूर्ति सेवा पूरी तरह चरमरा गई। क्षेत्रीय ब्रजेश सिंह, गुप्तेश्वर यादव, चन्द्रमा महतो आदि ने बताया कि तेज आंधी व पानी में किसानों व गरीबों को हुई क्षति की भरपाई करने के साथ प्रशासन बिजली सेवा जल्द बहाल करवाए, ताकि लोगों की दिनचार्या पटरी पर लौट सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।