Unseasonal Rain Devastates Crops in Pratapgarh बेमौसम बारिश से किसानों की फसल चौपट, Pratapgarh-kunda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsUnseasonal Rain Devastates Crops in Pratapgarh

बेमौसम बारिश से किसानों की फसल चौपट

Pratapgarh-kunda News - प्रतापगढ़ में गुरुवार सुबह तेज हवा के साथ हुई बारिश ने किसानों के लिए मुश्किलें पैदा कर दी। बारिश ने खेतों में खड़ी फसल और खलिहाल में रखे अनाज को नुकसान पहुँचाया। हालांकि, दोपहर बाद धूप निकलने से...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाFri, 11 April 2025 12:05 AM
share Share
Follow Us on
बेमौसम बारिश से किसानों की फसल चौपट

प्रतापगढ़, संवाददाता। रात से ही आसमान में उमड़े रहे बादल गुरुवार सुबह करीब नौ बजे किसानों के लिए कहर बनकर बरसने लगे। तेज हवा के साथ करीब घंटेभर चली बारिश ने किसानों के खेत में खड़ी फसल सहित खलिहाल में रखे अनाज को चौपट कर दिया। हालांकि दोपहर बाद धूप खिलने से किसानों के मुरझाए चेहरे पर रौनक लौटती दिखी। बुधवार आधी रात के बाद से आसमान में बादल डेरा जमाने लगे थे। हालांकि सुबह निर्धारित समय पर सूर्यदेव ने अपनी चमक बिखेरी तो किसान राहत महसूस करने लगे थे लेकिन जिन किसानों ने फसल काटकर खलिहाल में रखा था वह मड़ाई करने के लिए ट्रैक्टर तलाशने लगे और कुछ किसान हार्वेस्टर की तलाश में जुटे दिखे। हालांकि किसान अपने मंसूबे में कामयाब होते, इससे पहले ही करीब नौ बजे अचानक आसमान से बादलों की गड़गड़ाहट शुरू हुई और रिमझिम बारिश शुरू हो गई। पूरे जिले में करीब घंटे भर रिमझिम बारिश होती रही। सुबह से ही फसल बचाने की जद्दोजहद में जुटे किसानों के लिए बेमौसम बारिश कहर बनकर आई और खेतों में तैयार फसल से लेकर खलिहान तक डंप अनाज भीग गए। हालांकि कुछ किसानों ने तिरपाल आदि से खलिहान में डंप अनाज बचाने में सफलता पा ली लेकिन अधिकतर किसानों की फसल और अनाज भीग गए। अपरान्ह करीब एक बजे आसमान साफ हो गया और सूर्यदेव ने दोबारा अपनी चमक बिखेरनी शुरू कर दी। यह देख किसानों के चेहरे पर रौनक लौटने लगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।