बिना सीनियर डिप्टी मेयर, डिप्टी मेयर के हुई बैठक
फरीदाबाद में नगर निगम सदन की बैठक बिना सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के हुई। चुनाव को एजेंडा में शामिल नहीं किया गया। पार्षदों का कहना है कि जल्द चुनाव होना चाहिए। बजट में सफाई, जलभराव और पेयजल पर...

फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। नगर निगम सदन की बैठक बिना सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के हुई। उम्मीद थी कि सदन की बैठक में सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव कर लिया जाएगा। लेकिन, चुनाव को एजेंडा ही घोषित नहीं किया गया था। नगर निगम की अभी कमेटी भी गठित नहीं की गई हैं। पार्षदों का कहना है कि सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर का चयन भी जल्द किया जाना चाहिए। चुनाव हुए बहुत समय हो चुका है। अब इस मुददे को और नहीं लटकाया जाना चाहिए। उधर, सूत्रों का कहना है कि भाजपा संगठन में कुछ फेरबदल होना है। इसके बाद ही नगर निगम में सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव होगा। सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर की चाह रखने वाले कुछ पार्षद लगातार भागदौड़ में लगे हुए हैं। ताकि, किसी तरह उन्हें कोई न कोई पद मिल जाए। भाजपा के एक नेता ने बताया कि इस बारे में अभी समयावधि तय नहीं हुई है। इस माह के अंत तक या अगले माह सीनियर डिप्टी मेयर, डिप्टी मेयर और कमेटियों के गठन का काम पूरा कर लिया जाएगा।
बजट में सफाई, जलभराव और पेयजल पर खास फोकस रहेगा। गत वर्ष के मुकाबले बजट में 20 प्रतिशत ज्यादा राशि का प्रावधान किया गया है। प्रत्येक वार्ड में एक-एक करोड़ रुपये के विकास कार्य करवाए जाएंगे। बजट में विकास के लिए फंड की कोई कमी नहीं है।
- प्रवीण बत्रा जोशी, मेयर
गत वर्ष के मुकाबले यह ज्यादा राशि का बजट है। हमारे पास 92 करोड़ रुपये का ओपनिंग बैलेंस है। बजट में अनुमानित आय खर्च के मुकाबले ज्यादा है। बजट से विकास कार्यों को बढ़ावा मिलेगा। यह घाटे का बजट नहीं है।
- ए मोना श्रीनिवास, आयुक्त, नगर निगम
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।