दबंग पिता-पुत्र ने युवक को पीटकर किया घायल
Kannauj News - सिकंदरपुर, संवाददाता। जीटी रोड हाइवे पर करमुल्लापुर गांव के पास दबंग पिता-पुत्रों ने एक दलित युवक को मारपीट कर घायल कर दिया। पीडि़त ने कोतवाली में तहर

सिकंदरपुर, संवाददाता। जीटी रोड हाइवे पर करमुल्लापुर गांव के पास दबंग पिता-पुत्रों ने एक दलित युवक को मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है। करमुल्लापुर गांव निवासी मुकेश पुत्र रामनाथ ने बताया कि दोपहर करीब 12 बजे वह करमुल्लापुर चौराहा पर एक मेडिकल स्टोर की दुकान के सामने खड़ा था, तभी औराई गांव निवासी दबंग पिता-पुत्र ने उसे जाति सूचक गालियां देते हुए लात-घूसों से पीटना शुरू कर दिया। चीखपुकार सुनकर जब आस-पड़ोस के लोग आ गए, तब उन्होंने उसे बचाया। दबंगों ने उसे जानमाल की धमकी भी दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।