Grand Procession of Shri Balaji Maharaj at Shri Durga Temple in Sampurnanagar धूमधाम से निकाली गई बालाजी महाराज की शोभायात्रा, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsGrand Procession of Shri Balaji Maharaj at Shri Durga Temple in Sampurnanagar

धूमधाम से निकाली गई बालाजी महाराज की शोभायात्रा

Lakhimpur-khiri News - श्री दुर्गा मंदिर संपूर्ण नगर से श्री बालाजी महाराज की शोभा यात्रा धूमधाम से निकाली गई। इसमें राधा कृष्ण और भगवान शंकर की झांकी प्रमुख आकर्षण रहीं। शोभायात्रा विभिन्न क्षेत्रों से होकर वापस मंदिर...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीThu, 10 April 2025 04:08 PM
share Share
Follow Us on
धूमधाम से निकाली गई बालाजी महाराज की शोभायात्रा

संपूर्णानगर। श्री दुर्गा मंदिर संपूर्ण नगर से श्री बालाजी महाराज की शोभा यात्रा झांकी बड़े ही धूमधाम से निकाली गई। इसमें राधा कृष्ण व भगवान शंकर की झांकी लोगों के आकर्षण का केंद्र रही। शोभायात्रा श्री दुर्गा मंदिर परिसर से मुख्य बाजार होते हुए सिंगाही खुर्द, टीचर्स कॉलोनी, बिहारी कॉलोनी चीनी मिल रोड एवं चीनी मिल होते हुए पुनः श्री दुर्गा मंदिर परिसर में पहुंची। सुरक्षा की दृष्टि से थाना प्रभारी अंबर सिंह मय फोर्स के साथ मौजूद रहे। इसमें हजारों की संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। धार्मिक संगठनों के अलावा युवा जनहित सेवा समिति, बालाजी धाम, छठ घाट सेवा समिति, श्री दुर्गा मंदिर सेवा समिति, शनि देव मंदिर समिति, काली माता मंदिर ट्रस्ट, भुइया माता मंदिर, बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। विशाल भंडारे का आयोजन 12 अप्रैल को होगा। यह जानकारी मनोज अग्रवाल, राजेश भास्कर,हरबंस साहनी आदि ने दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।